उत्तराखंड उत्तरकाशीUTTARAKASHI JAWAN VIRENDRA PRASAD DIED

उत्तराखंड के BSF जवान की ड्यूटी के दौरान मौत, गम में डूबा गांव

उत्तराखंड का एक और सपूत ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया..सैन्य सम्मान के साथ उसे आखिरी विदाई दी गई।

उत्तराखंड: UTTARAKASHI JAWAN VIRENDRA PRASAD DIED
Image: UTTARAKASHI JAWAN VIRENDRA PRASAD DIED (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के वीर सपूतों ने हमेशा एक कदम आगे बढ़कर मातृभूमि की रक्षा के लिए हुंकार भरी है। ना जाने कितने वीर सपूत हैं, जो देश की रक्षा करते करते कुर्बान हो गए। इस बीच एक और दुखद खबर आ रही है। उत्तरकाशी के रहने वाले बीएसएफ जवान वीरेंद्र प्रसाद का ड्यूटी के दौरान अचानक निधन हो गया। वीरेंद्र प्रसाद थलन बाड़ागड़ी के रहने वाले थे। जब स्थानीय लोगों को उनके निधन की खबर मिली तो सन्नाटा पसर गया। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया। लोगों ने नम आंखों से अपने सपूत को आखिरी विदाई दी। सैन्य सम्मान के साथ केदार घाट पर शहीद को आखिरी सलामी दी गई। इस दौरान उत्तरकाशी के डीएम आशीष चौहान भी मौजूद रहे और उन्होंने भी श्रद्धा पुष्प शहीद को समर्पित किए। वास्तव में उत्तराखंड एक ऐसी धरती है, जहां घर से घर से वीर जवान निकलते हैं। देश की रक्षा की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले इन वीर सपूतों को हमारा शत शत नमन। भगवान शहीद के परिवार को ये दुख सहने की क्षमता प्रदान करें।