उत्तराखंड चमोलीuttarakhand police good work in badrinath dham

चारधाम यात्रियों के लिए मददगार बनी पुलिस..बैंगलोर से आई श्रद्धालु ने की खुलकर तारीफ

उत्तराखंड पुलिस में खाकी वर्दी पहने ईमानदार जवानों की कोई कमी नहीं है। वास्तव में इस काम की तारीफ होनी चाहिए। पढ़िए खबर

Chardham yatra: uttarakhand police good work in badrinath dham
Image: uttarakhand police good work in badrinath dham (Source: Social Media)

चमोली: सिंघम फिल्म का एक मशहूर डॉयलॉग है। ‘पुलिस अगर अपने फर्ज को सही तरह से निभाए तो कोई मंदिर से चप्पल तक चोरी नहीं कर सकता’। वास्तव में पुलिस में ऐसे तत्पर जवान हों, तो आम जनता को राहत मिलती ही है, साथ ही देशभर में तारीफ होने लगती है। ये बात भी सच है कि उत्तराखंड पुलिस में ऐसे ईमानदार और वर्दी के फर्ज को समझने को समझने वाले जवानों की कोई नहीं है। आजकल उत्तराखंड में जोर शोर से चारधाम यात्रा चल रही है और पुलिस के जवान तत्परता से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। यात्रियों को होने वाली हर परेशानी में वो मददगार साबित हो रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा चमोली जिले के बदरीनाथ धाम में दिखा है। बदरीनाथ धाम में तैनात पुलिसकर्मियों को 13 मई को मंदिर परिसर में एक पर्स मिला। पर्स को खोलकर देखा, तो उसमें 6970 रुपये, एटीएम और बाकी जरूरी सामान था। इतनी रकम और डॉक्यूमेंट्स किसी के लिए बेहद जरूरी हो सकते हैं। आगे पढ़िए पूरी खबर...

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - उत्तराखंड की लुटेरी दुल्हन..फेसबुक पर लड़का फंसाया, शादी के बाद सब कुछ लूटकर फरार
पुलिस कर्मियों को ये पर्स मिला, तो पर्स के मालिक की ढूंढ खोज शुरू की गई। काफी कोशिशों के बाद पुलिस की तलाश कामयाब हुई। वो पर्स बैंगलोर की रहने वाली वीणा का था। वीणा बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए आई थीं और उनका पर्स मंदिर परिसर में खो गया था। वो भी काफी देर से पर्स को तलाश कर रही थीं और परेशान थीं। जब उन्हें पर्स सौंपा गया तो उन्होंने खुलकर उत्तराखंड पुलिस की तत्परता की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया। वास्तव में ऐसे जवानों की ईमानदारी की वजह से उत्तराखंड का नाम रोशन हो रहा है।

#जनपद_चमोली_पुलिस

ये भी पढ़ें:

#उत्तराखंड_पुलिस

ये भी पढ़ें:

ये भी पढ़ें:

#जनपद_पुलिस_कर्मी_तत्त्परता_एवं_ईमानदारी_के_साथ_ड्यूटी_करते_हुए_कर_रहे_हैं_जनता_की_न...

Posted by Chamoli Police on Tuesday, May 14, 2019