उत्तराखंड रुद्रप्रयागUKHIMATH TEHSIL RANSI VILLAGE SACHIN MISSING

उत्तराखंड-चीन सीमा पर भारतीय सेना का पोर्टर गायब, ऊखीमठ से पिता ने लगाई मदद की गुहार

रुद्रप्रयाग जिले के रांसी गांव का सचिन बीती 5 जुलाई से गायब बताया जा रहा है। पिता ने एसडीएम से गुहार लगाई है...पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड न्यूज: UKHIMATH TEHSIL RANSI VILLAGE SACHIN MISSING
Image: UKHIMATH TEHSIL RANSI VILLAGE SACHIN MISSING (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले की ऊखीमठ तहसील के रांसी गांव के नौजवान की आंखों ने भी कई सपने देखे होंगे, पिता की आंखों ने भी कई सपने देखे होंगे। कौन जानता था अच्छे सपने देख रही आंखों को ये दिन भी देखना पड़ेगा। दरअसल सचिन बीती जून में ही भारतीय सेना के इंजीनियरिंग कोर में पोर्टर के रूप में भर्ती हुआ था। जाहिर है कि बेटा जब नौकरी पर लग गया, तो पिता ने भी कई सपने देखे होंगे। लेकिन इन सपनों की नींव अब दरक रही है। पिता का कहना है कि सचिन का कुछ अता-पता नहीं है। सचिन उत्तराखंड से सटी चीन सीमा पर पोर्टर का काम कर रहा था। पिता के मुताबिक सचिन बीती 5 जुलाई से लापता चल रहा है। सचिन के पिता का नाम हरिमोहन सिंह है। उनका बेटा जून मही में बतौर पोर्टर सेना की 117 इंजीनियरिंग कोर में भर्ती हुआ था। हरिमोहन सिंह ने SDM जोशीमठ को ज्ञापन सौंपा और कहा कि सचिन सेना के जवानों के साथ चीन सीमा क्षेत्र के सुमना इलाके में गया था। बीती 5 जुलाई से सचिन वापस नहीं लौटा है। पिता का कहना है कि काफी खोजबीन करने के बाद भी सचिन का कोई सुराग नहीं मिला है। हताश पिता ने एसडीएम से इस मामले की जांच के लिए कहा है और सचिन की खोज करने की मांग उठाई है। फिलहाल सवाल ये है कि आखिर सचिन कहां लापता हो गया है? आगे आगे देखते हैं कि जांच में क्या निकलता है ?