लगातार हो रहे सड़क हादसों से उत्तराखंड में कोहराम मचा है। सड़कें बेगुनाहों के खून से रंगी हैं। सफर सुरक्षित नहीं रह गया है। ताजा मामला अल्मोड़ा का है, जहां सोमेश्वर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसा अल्मोड़ा-बागेश्वर रोड पर हुआ, जहां तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक करन कनवाल और रजत नयाल बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक काफलीगैर के पास पहुंची, बाइक का एक्सीडेंट हो गया। पता चला है कि युवक बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिस वजह से बाइक बोलेरो कार से जा भिड़ी। हादसे में करन और रजत गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें - देहरादून के हाई-प्रोफाइल हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, 450 करोड़ के लिए हुआ व्यापारी का मर्डर
स्थानीय लोगों ने उन्हें ताकुला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन घायलों को अल्मोड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां देर रात उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सड़क हादसे में मारा गया युवक अल्मोड़ा के खत्याड़ी गांव का रहने वाला था। युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की वजह बाइक की तेज रफ्तार बताई जा रही है। दोनों युवकों ने हेलमेट भी नहीं पहना था। यही लापरवाही एक युवक की जान पर भारी पड़ी। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।