देहरादून: देहरादून में डेंगू बेलगाम हो गया है। डेंगू के नए मरीजों के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है। डेंगू से प्रदेश में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। डेंगू से निपटने के लिए किए गए सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने एक सराहनीय पहल की है। डेंगू पेशेंट्स की सुविधा के लिए देहरादून के सरकारी अस्पताल रविवार को भी खुले रहेंगे। लोग अस्पताल आकर डेंगू संबंधी जानकारी और बचाव के तरीके जान सकते हैं। बुखार है तो जांच करा सकते हैं। जिला कोरोनेशन हॉस्पिटल और गांधी अस्पताल में आम दिनों की तरह ओपीडी का संचालन होगा। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। बुखार से पीड़ित मरीज सरकारी अस्पताल में जांच और इलाज की सुविधा हासिल कर सकते हैं। हमारी आपसे अपील है कि इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि लोग रविवार को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।
ये भी पढ़ें:
आपको बता दें कि डेंगू से प्रदेश में लगातार मौतें हो रही हैं। शुक्रवार को भी दून में डेंगू पीड़ित 6 साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। देहरादून में हर दिन डेंगू के नए केस सामने आ रहे हैं। जिले में डेंगू पेशेंट्स की संख्या बढ़कर 883 हो गई है। नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार, टिहरी, अल्मोड़ा और पौड़ी में भी डेंगू का डंक लोगों को बीमार कर रहा है। प्रदेश में डेंगू पीड़ितों की संख्या 14सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में रविवार को देहरादून के सरकारी अस्पतालों को खुला रखने का फैसला किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से आप ये जानकारी अपने परिचितों तक जरूर पहुंचाएं।