उत्तराखंड garhwali song aachri by mantramugdha and rajya sameeksha

पहाड़ के इस गीत ने हर किसी का दिल छू लिया, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने की तारीफ..देखिए

उत्तराखंड के गांव गांव इस परेशानी से जूझ रहे हैं और जब इस समस्या को गीत के जरिए दिखाया गया तो हर किसी ने इसकी तारीफ की है...आप भी देखिए

गढ़वाली गीत: garhwali song aachri by mantramugdha and rajya sameeksha
Image: garhwali song aachri by mantramugdha and rajya sameeksha (Source: Social Media)

: ऐसे गीत जो सच्चाई के बेहद करीब हों, ऐसे गीत जो उत्तराखंड के गांव गांव की परेशानियों को दिखा सकें। ऐसी ही एक कोशिश राज्य समीक्षा और मंत्रमुग्ध की टीम ने मिलकर की है। उत्तराखंड में सही वक्त पर इलाज न मिल पाने की वजह से अब तक न जाने कितने लोगों की मौत हो चुकी है। इस परेशानी को गीत की शक्ल देकर लोगों की आंखें खोलने का काम किया गया है। कहानी कुछ इस तरह है कि एक गांव में पति-पत्नी सुखी जीवन जी रहे हैं। धीरे धीरे वक्त आगे बढ़ता है और पत्नी गर्भवती हो जाती है। अचानक एक वक्त ऐसा आता है कि गर्भवती पत्नी एक हादसे का शिकार हो जाती है। इसके बाद पति की बेबसी को पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। दिखाया गया है कि किसी तरह से इलाज न मिल पाने की वजह से पत्नी की मौत हो जाती है। आप भी बिना वक्त गंवाए इस बेहद संवेदनशील गीत को देखिए

सब्सक्राइब करें: