उत्तराखंड चम्पावतIntelligence caught 3 youths with fake documents in army recruitment

उत्तराखंड: सेना भर्ती में आए युवकों के पास मिले ड्रग्स के इंजेक्शन, फर्जी दस्तावेज भी जब्त

सेना भर्ती में हिस्सा लेने आए 3 युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए, आरोपी युवक बुलंदशहर के रहने वाले हैं...

army recruitment: Intelligence caught 3 youths with fake documents in army recruitment
Image: Intelligence caught 3 youths with fake documents in army recruitment (Source: Social Media)

चम्पावत: चंपावत में सेना भर्ती रैली के दौरान 3 और अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए। तीनों युवक अल्मोड़ा जिले के युवाओं के लिए हो रही सेना भर्ती में हिस्सा लेने पहुंचे थे। मिलिट्री इंडेलिजेंस और खुफिया विभाग की टीम ने उन्हें फर्जी दस्तावेंजों के साथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि तीनों के पास से नशे के इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा ताकतवर्धक कैप्सूल और फर्जी दस्तावेज भी इनसे मिले हैं। इस वक्त उत्तराखंड में नशे का करोबारकिस तरह से चल रहा, ये तो आपको पता ही होगा। अब नशे की गिरफ्त में ऐसे युवा भी आ रहे हैं। बता दें कि चंपावत के बनबसा में सेना की भर्ती चल रही है। मंगलवार को भी यहां 7 युवक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए थे। फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का सरगना भी पुलिस के कब्जे में है। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए युवकों के साथ आए अन्य युवकों के पास भी फर्जी दस्तावेज हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। घटना बुधवार की है। एलआईयू को सेना भर्ती स्थल के पास तीन लड़के संदिग्ध हालत में घूमते दिखे। एलआईयू ने उनसे पूछताछ की तो लड़के घबरा गए।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - इस गढ़वाली गीत ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, हर किसी ने की खुलकर तारीफ..देखिए
चेकिंग के दौरान आरोपियों के पास से उत्तराखंड हाईस्कूल के साल 2019 के प्रमाण पत्र के अलावा स्थायी निवास, चरित्र प्रमाणपत्र और जाति प्रमाण पत्र मिले। कागजों की जांच हुई तो सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। पकड़े गये युवक बुलंदशहर के रहने वाले हैं। उनके पास से नशे के इंजेक्शन और गोलियां भी मिली हैं। आरोपियों ने बताया कि वो सेना में भर्ती होने आए थे। बुलंदशहर में रहने वाले प्रवीण कुमार नाम के आदमी ने उन्हें फर्जी दस्तावेज मुहैया कराए थे। जांच एजेंसियां पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि उनके साथ कुछ और युवक भी फर्जी दस्तावेज लेकर सेना में भर्ती होने के लिए आए होंगे। आपको बता दें कि मंगलवार को भी 7 युवक और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उन्हें लोहाघाट जेल भेज दिया है।