उत्तराखंड रुद्रप्रयागkedarnath doli in guptakashi

गुप्तकाशी पहुंची बाबा केदारनाथ की डोली, देखिए भव्य तस्वीरें..आप भी दर्शन कीजिए

भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली गुप्तकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच गई है। देखिए खूबसूरत तस्वीरें

उत्तराखंड न्यूज: kedarnath doli in guptakashi
Image: kedarnath doli in guptakashi (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: भगवान आशुतोष के 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के पावन पर्व पर विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए और अब भगवान केदार कि चल विग्रह डोली गुप्तकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची। हम आपको काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्य तस्वीरें दिखा रहे हैं पुलिस टॉप भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली जब केदार से ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए निकली तो पहला पड़ाव रामपुर में किया गया। इसके बाद बाबा की डोली काशी विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। 31 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ पंच केदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होंगे। यहां श्रद्धालु अगले छह माह तक अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना करेंगे। भैया दूज के दिन तड़के सुबह 3:00 बजे मंदिर के गर्भ गृह में मुख्य पुजारी केदारलिंग द्वारा पूजा शुरू की गई। आगे देखिए तस्वीरें

  • बाबा का भव्य श्रृंगार

    kedarnath doli in guptakashi
    1/ 2

    बाबा केदार का भव्य श्रृंगार किया गया और उन्हें भोग लगाया गया। इसके बाद सभी धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया गया और स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप देते हुए भस्म से ढक कर समाधि पूजन किया गया।

  • अगले 6 महीने ऊखीमठ

    kedarnath doli in guptakashi
    2/ 2

    बाबा की मूर्ति को फूल मालाओं से सजाए गई चल विक्रम डोली में विराजमान किया गया है। जब डोली गुप्तकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची तो भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा