उत्तराखंड नैनीतालArmy recruitment in pithoragarh from tomorrow

उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, सेना में भर्ती होने का शानदार मौका

युवाओं के पास सेना में भर्ती होने का शानदार मौका है, पिथौरागढ़ में 7 नवंबर से भर्ती रैली शुरू होने वाली है....

Army recruitment: Army recruitment in pithoragarh from tomorrow
Image: Army recruitment in pithoragarh from tomorrow (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का शानदार मौका है। जो लोग सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, वो कमर कस लें। मैदान में दमखम दिखाने का वक्त आ गया है। 130 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) पर्यावरण कुमाऊं की तरफ से पिथौरागढ़ में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। भर्ती रैली 7 नवंबर से 10 नवंबर तक चलेगी। कुल 42 पदों के लिए भर्ती होनी है। भर्ती रैली में 18 साल से 42 साल तक के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। भर्ती रैली में भूतपूर्व सैनिकों और उत्तराखंड राज्य के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य समीक्षा आपको भर्ती रैली से जुड़ी हर जानकारी दे रहा है। भर्ती रैली 7 नवंबर से शुरू होने वाली है। इस दिन अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट्स की जांच की जाएगी, साथ ही शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। जो अभ्यर्थी सफल होंगे, उन्हें 8 और 9 नवंबर को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। 9 और 10 नवंबर को इंटरव्यू होने हैं। भर्ती रैली के दौरान आवेदक अलग-अलग पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेसीओ धार्मिक शिक्षक, जेसीओ जीडी, सिपाही जीडी, रसोईया, विशेष रसोईया, वेटर, बढ़ई, मसालची, मोची, दर्जी और लिपिक जैसे पदों पर भर्ती होनी है। धार्मिक शिक्षक पद पर केवल उत्तराखंड राज्य के पूर्व सैनिक भाग ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - Army recruitment, pithoragarh, nainital, Recruitment, Indian army Recruitment, Uttarakhand, नैनीताल, आर्मी भर्ती, रोजगार समाचार, उत्तराखंड, पिथौरागढ़
जेसीओ जीडी के लिए राज्य के पूर्व सैनिक और भूतपूर्व महिला कर्मी जो कि पर्यावरण वन मंत्रालय, जलवायु नियंत्रण या राज्य वन विभाग उत्तराखंड में कम से कम 20 साल काम कर चुकी हों, वो आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड राज्य के पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। द्वितीय प्राथमिकता राज्य के युवाओं को दी जाएगी। राज्य से योग्य उम्मीदवार ना मिलने पर दूसरे राज्यों के युवाओं को मौका मिलेगा। चलिए अब आपको शैक्षिक योग्यता बताते हैं। सिपाही क्लर्क के लिए अभ्यर्थी का 12वीं में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। कंप्यूटर और टाइपिंग भी आनी चाहिए। सिपाही ट्रेडमैन के पद के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। ऊंचाई 160 सेमी, वजन कम से कम 50 किलोग्राम होना चाहिए। शारीरिक परीक्षण में 1.6 किमी की दौड़, बीम, जिग जैग बैलेंस और 9 फीट गड्ढा पास करना होगा। भर्ती रैली में जाने वाले अभ्यर्थी स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, विवाहित/अविवाहित प्रमाण पत्र साथ लेकर जाएं। भूतपूर्व सैनिक/सैनिक के पुत्र के लिए डिस्चार्ज बुक या संबंधित रिकार्ड ऑफिस से जारी किया गया प्रमाण पत्र होना जरूरी है। दस पासपोर्ट साइज फोटो भी अपने पास रखें। फोटो छह महीने से पुराना ना हो इसका ध्यान रखें।