उत्तराखंड देहरादूनIGAAS HOLIDAY IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में कल की छुट्टी हो सकती है, सभी जिलाधिकारियों को जारी हो सकता है आदेश

फिलहाल एक वायरल हुए शासना देश से तो हर किसी की नींद उड़ी हुई है।

उत्तराखंड न्यूज: IGAAS HOLIDAY IN UTTARAKHAND
Image: IGAAS HOLIDAY IN UTTARAKHAND (Source: Social Media)

देहरादून: 8 नवंबर को उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश रह सकता है। हालांकि इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक शासनादेश काफी वायरल हो रहा है, जो कि झूठा है। खबर है कि छोटी दीवाली यानी इगास को मनाने के लिए उत्तराखंड में अब सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया जा सकता है। जो फर्जी शासनादेश वायरल हो रहा है, उस पर ध्यान न दें। इसे लेकर जांच की जा रही है कि आखिर किसने इस शासना देश को वायरल किया। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कई जगहों पर इगास दिवाली मनाई जाएगी। इस अवसर पर भैलों का आयोजन भी होगा। कार्तिक की दीपावली के बाद इगास की दिवाली उत्तराखंड में कई जगहों पर मनाई जाती है। इस मौके पर स्थानीय अनाजों से स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं। खासतौर पर उत्तराखंड के लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। इस त्यौहार की तैयारी ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत पहले से ही शुरू हो जाती है। कई जगहों पर मंडाण का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा कई जगहों पर सामूहिक भैलो का भी आयोजन किया जाता है। इस त्यौहार को देखते हुए बाजारों में पटाखों की दुकानें फिर से सज जाती हैं। कई लोग जो कार्तिक की दीपावली में गांव नहीं पहुंचते वह विकास पर्व पर गांव में आते हैं। हालांकि इस बीच वायरल मैसेज पर ध्यान न दें।