उत्तराखंड रामनगरSnake erupted in school

उत्तराखंड: किताबों की अलमारी पर फन फैला कर बैठा था कोबरा...ऐसे किया गया रेस्क्यू

किताबों की अलमारी में सांप को फुंफकारते देख छात्रों की घिग्घी बंध गई, बाद में सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया...

Ramnagar: Snake erupted in school
Image: Snake erupted in school (Source: Social Media)

रामनगर: बरसात का मौसम खत्म हो चुका है, इसके बावजूद जगह-जगह सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सांप जहरीले हों या ना हों इनसे डर सभी को लगता है....सोचिए आप अपनी अलमारी से किताब निकालने जा रहे हों और किताब की जगह हाथ में सांप आ जाए, सोचकर ही डर लगा ना, पर उत्तराखंड के नैनीताल में ऐसा सच में हुआ है। घटना रामनगर की है, जहां राजकीय इंटर कॉलेज जस्सागांजा में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राएं यहां-वहां दौड़ने लगे। बाद में सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया। सांप के बोतल में बंद होने के बाद कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। घटना मंगलवार की है। राइंका जस्सागंजा की प्रिंसिपल प्रभजोत वालिया किताबों को अपने कमरे में रखी अलमारी में रखने जा रही थीं, तभी उनकी नजर अलमारी में फन फैलाये बैठे सांप पर पड़ी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पूर्व CM खंडूरी को छोड़कर किसी ने नहीं किया बिजली के बकाया बिल का भुगतान
ये कोई ऐसा वैसा सांप नहीं था, बल्कि किंग कोबरा था। किसी को काट लेता तो उसकी जान जा सकती थी। अलमारी में सांप के होने की खबर जैसे ही स्कूल में फैली वहां अफरा-तफरी मच गई। कमरे के बाहर छात्रों और शिक्षकों की भीड़ जुटने लगी। किताबों के ऊपर बैठे सांप को फुंफकारते देख वहां मौजूद सभी लोगों की घिग्घी बंध गई, डरे हुए शिक्षक समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करें। बाद में सांप पकड़ने के लिए विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप को बुलाया गया। जिन्होंने सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। चंद्रसेन कश्यप ने कहा कि पकड़ा गया सांप किंग कोबरा था। इसके काटने से किसी की जान जा सकती थी। शुक्र है कि सांप को समय रहते पकड़ लिया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।