उत्तराखंड देहरादूनKARAN SHIVPURI AND SONU YADAV UTTARAKHAND POLICE

उत्तराखंड के दो वॉन्टेड..दोनों टॉप बाइकर्स हैं, इनका पता बताने वाले को पुलिस देगी ईनाम

मोस्ट वांटेड करन और सोनू का पता बताने वाल को पुलिस ईनाम देगी...अब ये भी जान लीजिए कि आखिर इन्होंने किया क्या है।

उत्तराखंड न्यूज: KARAN SHIVPURI AND SONU YADAV UTTARAKHAND POLICE
Image: KARAN SHIVPURI AND SONU YADAV UTTARAKHAND POLICE (Source: Social Media)

देहरादून: बेहद जरूरी सूचना..देहरादून प्रेमनगर में सराफ से 50 लाख का सोना लूटने के मामले में फरार हैं आरोपी करन और सोनू पर पुलिस ने ईनाम रखा है। आपको बता दें कि देहरादून के एक होटल से पुलिस को आईडी मिली थई। इसके आधार पर यह खुलासा हुआ था कि लूट की वारदात इन दो टॉप बाइकर्स द्वारा अंजाम दी गई। करन शिवपुरी निवासी देहरादून और सोनू यादव निवासी दिल्ली ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस लूटपाट के बाद दोनों ही दिल्ली गए और इसके बाद फ्लाइट से गोवा के लिए रवाना हो गए। खबर है कि देहरादून पुलिस भी इन लुटेरों की तलाश में गोवा पहुंच गई थी, लेकिन हाथ कुछ नहीं आया। दोनों लुटेरे पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गए। तबसे पुलिस ने दोनों की तलाश में दिन-रात एक किया हुआ है। देहरादून SSP अरुण मोहन जोशी ने दोनों लुटेराें पर ढाई-ढाई हजार का इनाम घोषित करते हुए शासन से उन पर 1-1 लाख रुपये के ईनाम की संस्तुति की है। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार को लुटेरों पर 10-10 हजार रुपये के इनाम की संस्तुति की है। करन और सोनू की तलाश में पुलिस जिस तरह से कार्रवाई में जुटी है, वो किसी नजीर से कम नहीं होगी। अब तक कई लाख मोबाइल नंबरों खंगाले गए हैं। लुटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस पूरी ताकत झोंक चुकी है। तलाश लगातार जारी है और एसओजी के अलावा अलग से सीओ और दरोगाओं की टीम भी जुटी हुई है। कुल मिलाकर कहें तो इन्हें पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बीच सड़क पर 3 गाड़ियों की टक्कर..1 की मौत, शादी से लौट रहे 10 लोग घायल