उत्तराखंड पिथौरागढ़Pithoragarh up chunav result live update NEW UPDATE

पिथौरागढ़ उपचुनाव में बीजेपी की जीत, दिवंगत प्रकाश पंत की पत्नी चन्द्रा पंत विजयी

पिथौरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में स्व. प्रकाश पंत की पत्नी चन्द्रा पंत ने जीत हासिल की है।

उत्तराखंड न्यूज: Pithoragarh up chunav result live update NEW UPDATE
Image: Pithoragarh up chunav result live update NEW UPDATE (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को वोटिंग हुई । आज रिजल्ट का दिन है और बीजेपी ने इस चुनाव में जीत हासिल की है। बीजेपी की ओर से स्व. पंत की पत्नी चंद्रा पंत, कांग्रेस से अंजू लुंठी और समाजवादी पार्टी से मनोज भट्ट चुनाव मैदान में थे। लेटेस्ट अपडेट ये है कि बीजेपी कैंडिडेट चन्द्रा पंत ने कांग्रेस कैंडीडेट अंजू लुंठी को 3500 से ज्यादा वोटों से हराया है।
पोस्टल बैलेट काउंटिंग में बीजेपी को 255, कांग्रेस को 116, सपा को 09 और नोटा को 09 वोट पड़े हैं।
10वें राउंड की गणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत आगे । इस राउंड में भाजपा को 1910, कांग्रेस को 1145, सपा को 69 और नोटा को 60 वोट पड़े।
9वें राउंड की गणना के बाद बीजेपी कैंडिडेट चंद्रा पंत 2578 वोटों से आगे । इस राउंड में बीजेपी को 1986, कांग्रेस को 1285, सपा को 61 और नोटा को 55 वोट पड़े।
आठवां राउंड-बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत आगे । बीजेपी को 2521, कांग्रेस को 2158, सपा को 74 और नोटा को 73 वोट पड़े।
सातवें राउंड के बाद बीजेपी को 1514 वोटों की लीड मिल गई है। सातवें राउंड की मतगणना में बीजेपी को 2313, कांग्रेस को 2245, सपा को 56 और नोटा को 72 वोट पड़े।
छठे राउंड में बीजेपी 1446 वोटों से आगे चल रही थी। छठे राउंड की मतगणना में बीजेपी को 3289, कांग्रेस को 3040, सपा को 472 और नोटा को 457 वोट पड़े।
पांचवें राउंड के बाद बीजेपी 1197 वोटों की बढ़त मिली है। पांचवें राउंड की मतगणना में भाजपा को 2670, कांग्रेस को 2206, सपा को 43 और नोटा को 76 वोट पड़े।
चौथे राउंड की मतगणना-बीजेपी ने बढ़त जारी रखी है। बीजेपी को 2794, कांग्रेस को 2516, सपा को 50 और नोटा को 90 वोट पड़े हैं।
तीसरे राउंड की मतगणना- बीजेपी आगे..बीजेपी को 2718, कांग्रेस को 2351, सपा को 69 और नोटा को 119 वोट पड़े हैं।
दूसरे राउंड की मतगणना- बीजेपी और कांग्रेस बराबरी पर। बीजेपी और कांग्रेस को 2361, सपा को 234 और नोटा को 104 वोट पड़े हैं।
पहले राउंड की मतगणना- 88 मतों से बीजेपी आगे । बीजेपी को 2405, कांग्रेस को 2317, सपा को 76 और नोटा को 68 वोट पड़े हैं।
मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई।