देहरादून: पहाड़ों की रानी मसूरी...पर्यटकों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं। मसूरी की पुरानी बिल्डिंगें यहां का मुख्य आकर्षण हैं, लेकिन कुछ बिल्डिंगें ऐसी भी हैं जो कि पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं और हादसों को न्योता दे रही हैं। ना तो प्रशासन इस तरफ ध्यान दे रहा है, और ना ही बिल्डिंग मालिक। ये अनदेखी कभी भी हादसे का सबब बन सकती है। शुक्रवार को मसूरी माल रोड पर एक बड़ा हादसा होने वाला था, यहां चिक चॉकलेट के पास रीगल होटल का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। मौके से हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जिस जगह ये हादसा हुआ वो शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक है। हादसा रात के वक्त हुआ, इसीलिए मौके पर लोगों की आवाजाही बंद थी। रात को हुए हादसे की वजह से बड़ी जनहानि होने से बच गई।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड का सपूत लेह लद्दाख में शहीद, सैन्य सम्मान के साथ हुई आखिरी विदाई
रीगल होटल के क्षतिग्रस्त होने से होटल के सामने स्थित एक अन्य रॉक वुड होटल को नुकसान पहुंचा है। हालांकि राहत वाली बात ये है कि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। लोगों ने बताया कि बिल्डिंग पहले से ही जर्जर थी। होटल मालिक ने इस बारे में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन को सूचना भी दे दी थी, पर प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। होटल मालिक ने प्रशासन से बिल्डिंग की मरम्मत की अनुमति भी मांगी थी, लेकिन समय रहते मरम्मत की अनुमति नहीं मिल सकी। शुक्रवार रात बिल्डिंग का एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। लोगों ने कहा कि बिल्डिंग पुरानी और जर्जर थी, उन्हें पहले से हादसे का अंदेशा था, पर प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। अगर बिल्डिंग दिन में गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।