देहरादून: मसूरी मॉल रोड वाला रोप वे। 1969 में बना ये रोप वे अब बंद होने जा रहा है। खबर है कि इस रोप-वे का संचालन बंद किया जाएगा। अमर उजाला की खबर के मुताबिक रोप-वे इंस्पेक्टर की जांच में इसे खतरनाक स्थिति में पाया गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर शासन द्वारा इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। इस बारे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने संचालकों को आदेश से भी अवगत करा दिया है। खबर है कि फिलहाल इस बारे में लिखित आदेश अभी तक पालिका को नहीं मिला है। उत्तराखंड रोप वे एक्ट 2014 के तहत हर एक रोप-वे का सालाना टेस्ट किया जाता है। इस दौरान सुरक्षा से लेकर सारी चीजें देखी जाती हैं। इस साल भी इसकी जांच की गई थी और रिपोर्ट में माल रोड रोप-वे की दशा को ठीक नहीं बताया गया है। इस वक्त इस मार्ग के जो हालात हैं, उनके मुताबिक इस पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। एक बात ये भई है कि 1969 के दौर का बना ये रोपवे अभी भी पुरानी टेक्नोलॉजी पर चल रही है। इसलिए हो सकता है कि टेक्नोलॉजी में कुछ बदलाव के बाद इसे फिर से आम लोगों के लिए खोला जाए। फिलहाल 31 दिसंबर तक रोप-वे को बंद नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - देवभूमि की बॉक्सर बेटियां..नेशनल लेवल पर शोभा ने जीता गोल्ड मेडल, गायत्री को कांस्य