उत्तराखंड देहरादूनSsp arun mohan joshi became dig

देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी का प्रमोशन, डीआईजी बनाए गए

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने इतिहास रच दिया, उन्हें डीआईजी बनाया गया है, साथ ही वो दून के एसएसपी भी बने रहेंगे...

Ips arun mohan joshi: Ssp arun mohan joshi became dig
Image: Ssp arun mohan joshi became dig (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी...चार महीने पहले जब इन्हें देहरादून का एसएसपी बनाया गया था, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि अरुण मोहन जोशी कुछ ही महीनों के भीतर अपराधियों के बीच खौफ का दूसरा नाम बन जाएंगे। उनकी कार्यकुशलता, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति और पुलिस महकमे के लिए किए गए उनके कामों ने उन्हें दून का लोकप्रिय अफसर बना दिया। पुलिस को लेकर लोगों के मन में जो डर था, वो खत्म हुआ। साथ ही ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसवाले भी टाइट हो गए। एसएसपी अरुण मोहन जोशी को लेकर एक अच्छी खबर आई है। उनका प्रमोशन हो गया है और अब वो डीआईजी गए हैं। जो लोग उन्हें अब भी दून के एसएसपी की जिम्मेदारी संभालते देखना चाहते हैं। उनके लिए भी राहत वाली खबर है, क्योंकि अरुण मोहन जोशी डीआईजी बनने के बाद भी दून के एसएसपी बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - सरकारी स्कूल-कॉलेजों में शिक्षक बनने का शानदार मौका, 4 हजार खाली पदों पर होगी भर्ती
बीते 27 दिसंबर को शासन ने बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए। कुछ पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन भी मिला। अरुण मोहन जोशी भी प्रमोट हो गए हैं। वो अब डीआईजी बन गए हैं। पर पिछले 4 महीने में उन्होंने दून की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए जो काम किए, उन्हें देखते हुए अरुण मोहन जोशी को एसएसपी के पद पर बने रहने के भी आदेश दिए गए हैं। इस तरह उन्होंने एसएसपी रहते हुए डीआईजी बनकर इतिहास रच दिया है। अपने पिछले चार महीने के कार्यकाल में उन्होंने कई क्राइम केसेज का खुलासा किया। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक के घर डकैती, सर्राफा व्यापारी से लूट, एटीएम लूट, कामना हत्याकांड और रिंकू हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ा। दून में एसएसपी बनने से पहले वो हरिद्वार जिले में भी बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी लोकप्रियता और कार्यकुशलता को देखते हुए शासन ने उन्हें डीआईजी के पद पर प्रमोट किया है, साथ ही वो दून के एसएसपी भी बने रहेंगे।