उत्तराखंड देहरादूनips abhinav may join to uttarakhand police as ig

उत्तराखंड में होगी तेजतर्रार IPS अफसर की वापसी, अब तक रहा है बेहतरीन रिकॉर्ड

IPS अभिनव कुमार अपने कार्यकाल में ईमानदार छवि के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी खूब सुर्खियों में रहे...

ips abhinav kumar: ips abhinav may join to uttarakhand police as ig
Image: ips abhinav may join to uttarakhand police as ig (Source: Social Media)

देहरादून: आईपीएस अभिनव कुमार...ये वो नाम है, जिसका उत्तराखंड में खासा रुतबा है। देहरादून में बतौर कप्तान सेवाएं दे चुके अभिनव कुमार की गिनती सूबे के ईमानदार अफसरों में होती है। अपने कार्यकाल में वो ईमानदार छवि के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी खूब सुर्खियों में रहे। यहां हम आपको उनके बारे में इसलिए बता रहे हैं क्योंकि अभिनव कुमार एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा बनने वाले हैं। उत्तराखंड पुलिस विभाग में आईपीएस अभिनव कुमार की वापसी की चर्चाएं जोरों पर हैं। सूत्रों की मानें तो आईपीएस अभिनव कुमार आगामी 10 जनवरी 2020 तक उत्तराखंड पुलिस में बतौर आईजी शामिल होंगे। उत्तराखंड पुलिस में वापसी कर रहे अभिनव कुमार आईजी जैसे महत्वपूर्ण पद पर सेवाएं देंगे। उत्तराखंड पुलिस में उनका रुतबा बढ़ने वाला है, साथ ही पद भी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में कार के शोरूम में लगी आग , मची भगदड़
इस वक्त अभिनव कुमार केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे हैं। अब उनकी उत्तराखंड पुलिस में वापसी होने वाली है। चलिए आपको उत्तराखंड कैडर के इस अफसर के बारे में और जानकारी देते हैं। आईपीएस अभिनव कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं। वो साल 1996 आईपीएस कैडर बैच के अफसर हैं। साल 1997 में उन्होंने उत्तराखंड कैडर आईपीएस को चुना था। देहरादून में बतौर कप्तान रहते हुए उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। वो अपनी ईमानदारी और बेबाक अंदाज के लिए जाने गए। इस वक्त वो प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार की तरफ से आईटीबीपी में सेवाएं दे रहे हैं। पर चर्चा है कि वो जल्द ही उत्तराखंड पुलिस में वापसी कर सकते हैं। उन्हें आईजी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। अगले कुछ ही दिनों के भीतर वो एक बार फिर उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा बन जाएंगे।