लगता है उत्तराखंड के जनप्रतिनिधियों का समय ठीक नहीं चल रहा। पहाड़ मंह हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, और यहां के जनप्रतिनिधि भी इससे अछूते नहीं हैं। कुछ दिन पहले गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत सड़क हादसे में घायल हो गए थे। पिछले महीने हल्द्वानी में राज्यमंत्री प्रकाश चंद्र की कार को डंपर ने टक्कर मार दी थी। अब रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री और दो विधायकों की जान बाल-बाल बची। हादसा केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा के पास हुआ, जहां उच्च शिक्षा मंत्री की गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। उनकी गाड़ी बेकाबू होकर खाई में गिर सकती थी, पत्थर गिरने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था, पर शुक्र है कि अनहोनी टल गई। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और रुद्रप्रयाग के विधायक सुरक्षित हैं। हालांकि पत्थर गिरने की वजह से उनकी गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत गुप्तकाशी विद्यापीठ कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। साथ में विधायक भरत सिंह चौधरी और केदारनाथ के विधायक मनोज रावत भी थे
यह भी पढ़ें - दून में लूट की बड़ी साजिश नाकाम, वारदात को अंजाम देने से पहले पकड़े गए लुटेरे
कार्यक्रम खत्म हुआ तो तीनों अगस्त्यमुनि लौटने लगे। सरकारी इनोवा में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के साथ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी और केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी बैठे थे। जैसे ही इनोवा बांसबाड़ा के पास पहुंची पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। मंत्री और विधायकों ने किसी तरह गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई। तीनों जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं, पर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। आपको बता दें कि केदारनाथ हाईवे पर स्थित बांसबाड़ा क्षेत्र बेहद संवेदनशील इलाका है। जहां आये दिन पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटनाएं होती हैं। शनिवार को भी ऐसा ही हुआ, पर शुक्र है कि अनहोनी टल गई। तीनों जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं।