उत्तराखंड नैनीतालMother son neck cut in kashipur uttarakhand

उत्तराखंड: मां-बेटे की धारदार हथियार से काटी गर्दन, खून से सना चाकू बरामद

जानकारी के अनुसार 65 साल के खीम सिंह चौहान अपने घर में 88 वर्षीय मां विशनी देवी के साथ रहते थे। बुधवार को दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में खून से सने मिले। हमला किसने किया, क्यों किया, फिलहाल इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है...

काशीपुर मां बेटे की गर्दन काटी: Mother son neck cut in kashipur uttarakhand
Image: Mother son neck cut in kashipur uttarakhand (Source: Social Media)

नैनीताल: एक बड़ी खबर उत्तराखंड के काशीपुर से आ रही है, जहां बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की गर्दन धारदार हथियार से काट दी गई। मां-बेटे की हालत नाजुक है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। घटना सैनिक कॉलोनी की है, जहां दिनदहाड़े एक घर में बुजुर्ग मां और बेटे की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया। मां-बेटे जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़े थे। खून से सना चाकू और ब्लेड भी वहीं जमीन पर पड़े हुए थे। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार 65 साल के खीम सिंह चौहान अपने घर में 88 वर्षीय मां विशनी देवी के साथ रहते थे। बुधवार को दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में खून से सने मिले। हमला किसने किया, क्यों किया, फिलहाल इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक पहली नजर में मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। पर हमले की असल वजह क्या है, ये घायलों के होश में आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस को मौके पर खून से सना हुआ चाकू और ब्लेड भी मिला है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: छोटी बात पर बड़ा बवाल..दोस्त ने अपने दोस्त के सिर पर फोड़ी बीयर की बोतल