उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus Uttarakhand:Dehradun Corona Virus symptoms found in student

देहरादून की छात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण, चीन से कर रही थी MBBS की पढ़ाई

कोरोना वायरस (Corona Virus) उत्तराखंड में अपना असर दिखा रहा है। इस बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Dehradun Corona Virus symptoms found in student
Image: Coronavirus Uttarakhand:Dehradun Corona Virus symptoms found in student (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना वायरस ने चीन को बुरी तरह से अपने शिकंजे में ले लिया है। सबसे खास बात ये है कि इस खतरनाक वायरस को लेकर उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी है। इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून की एक छात्रा इस वायरस की चपेट में है ये छात्रा चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। छात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं और उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। फिलहाल देहरादून से स्वास्थ्य विभाग की टीम ऋषिकेश एम्स पहुंची और युवती का सैंपल लिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा 16 जनवरी को चीन से देहरादून आई थी। छात्रा को जुकाम, सर्दी और बुखार की शिकायत थी और इस वजह से वो अस्पताल से अपनी जांच करवा रही थी। गुरुवार की रात छात्रा की तबीयत बिगड़ी और उसके परिवार वाले उसे दून अस्पताल लेकर आए। अब तक की जांच के तहत बताया जा रहा है कि छात्रा के फेफड़े में एक स्पॉट दिखा है। इसके बाद उसे तत्काल ही ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: चलती रोडवेज बस का टायर निकला, बाल-बाल बची 20 यात्रियों की जान
युवती में Corona Virus के जैसे लक्षण मिले हैं और फिलहाल उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। इस मामले में देहरादून की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीनाक्षी जोशी ने मीडिया से बातचीत की। उनका कहना है कि एम्स प्रशासन से सूचना मिली कि युवती में Corona Virus से मिलते-जुलते लक्षण पाए गए हैं। डॉक्टर्स की टीम को एम्स भेजा गया है। टीम ने युवती के सैंपल को पुणे के नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट स्थित लैब में भेजा है। खबर है कि 4 दिन में सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी। एम्स ऋषिकेश के एक अधिकारी ने बताया कि Corona Virus की संदिग्ध 21 वर्षीय युवती चीन में MBBS की छात्रा है। फिलहाल डॉक्टरों ने युवती की हालत स्थिर बताई है। उधर प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ.पंकज कुमार पांडे का कहना है कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं है। युवती चीन से आई है और उसे जुकाम, बुखार की शिकायत है। एहतियात के तौर पर उसे आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है।