उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand roadways bus fare increase

उत्तराखंड रोडवेज में महंगा हुआ सफर, पहाड़ से दिल्ली-गुरुग्राम से जाने वालों को भी झटका

उत्तराखंड में रोडवेज बस का किराया बढ़ गया (uttarakhand roadways bus fare) है। पिछले महीने उत्तर प्रदेश रोडवेज ने भी किराए में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद उत्तराखंड रोडवेज ने भी किराया बढ़ा दिया है, नई दरें शनिवार रात से लागू हो गई हैं...

uttarakhand roadways bus fare: uttarakhand roadways bus fare increase
Image: uttarakhand roadways bus fare increase (Source: Social Media)

देहरादून: रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। अब उन्हें सफर करने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। राज्य परिवहन प्राधिकरण के फैसले के बाद रोडवेज ने किराया बढ़ा (uttarakhand roadways bus fare) दिया है। किराए की नई दरें शनिवार रात से लागू हो चुकी हैं। यानि अब उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बसों में सफर करना महंगा हो गया है। साधारण बस में मैदानी मार्ग पर 1.26 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री के हिसाब से किराया बढ़ाया गया है। वाल्वो बस में 3.46 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री के हिसाब से किराया देना होगा। पर्वतीय मार्गों पर साधारण बसों का किराया 1.80 रुपये प्रति किमी के हिसाब से वसूला जाएगा। किराए में हुई बढ़ोतरी सिर्फ उत्तराखंड क्षेत्र में मान्य होगी। इसके अलावा एसी और जनरथ बसों का किराया भी बढ़ गया है। जनरथ में मैदानी क्षेत्रों में 1.57 रुपये और पर्वतीय क्षेत्र में 2.25 रुपये प्रति किमी की दर से किराया देना होगा। एसी में सफर के लिए मैदानी क्षेत्र में 2.39 और पर्वतीय क्षेत्र में 3.42 रुपये प्रति किमी की दर से किराया देना होगा। सुपर लग्जरी कोच का किराया भी बढ़ाया गया है। किराया बढ़ने के बाद देहरादून-दिल्ली वाल्वो बस का किराया 756 रुपये से बढ़कर 761 रुपये हो गया है। दिल्ली वातानुकूलित बस का किराया 599 रुपये से बढ़कर 610 हो गया है। दिल्ली साधारण बस का किराया 325 रुपये से बढ़कर 355 रुपये हो गया है। देहरादून से गुरुग्राम साधारण बस का किराया 355 से बढ़कर 375 रुपये, लखनऊ का किराया 675 से बढ़कर तकरीबन 700 रुपये हो गया। जबकि कानपुर का किराया 670 रुपये से बढ़कर करीब 695 रुपये हो गया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग में भी 15 से 20 रुपये का सर्विस चार्ज एक्स्ट्रा देना होगा। बता दें कि राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने परिवहन निगम को किराया बढ़ाने (uttarakhand roadways bus fare) का आदेश दिया था, जिसके बाद शनिवार को उत्तराखंड परिवहन निगम ने इसे लागू कर दिया।
यह भी पढ़ें - खुशखबरी: अब देहरादून से प्रयागराज और भोपाल के लिए फ्लाइट, मिल गई हरी झंडी