उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालThief arrested in pauri garhwal

गढ़वाल: नशे की लत में बर्बाद नौजवान, पैसे चुराने के लिए तोड़ रहा था ATM..हुआ गिरफ्तार

अजय नशे की लत पूरी करने के लिए परिवारवालों से रुपये लेता था। परिजनों ने उसे रुपये देने से इनकार कर दिया तो वो चोरियां करने लगा..

Pauri Garhwal: Thief arrested in pauri garhwal
Image: Thief arrested in pauri garhwal (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: पहाड़ में नशे की लत युवाओं को अपराध की राह पर धकेल रही है। मामला पौड़ी का है, जहां शराब की लत ने युवक को चोर बना दिया। कुछ दिन पहले युवक एटीएम तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। युवक की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक का नाम अजय है, वो 20 साल का है। अजय का परिवार श्रीनगर रोड के पास रहता है। अजय को शराब की लत है। शराब पीने के लिए वो घरवालों से पैसे मांगता था। बेटे की लत से परिवारवाले भी तंग आ चुके थे, जिसके बाद उन्होंने उसे रुपये देना बंद कर दिया। परिवार वालों ने पैसे नहीं दिए तो अजय चोरियां करने लगा। बाद में उसने बड़ा हाथ मारने की सोची। आरोपी एटीएम पहुंचा और एटीएम तोड़कर चोरी की कोशिश की, पर कामयाबी नहीं मिली। उसकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाद में बैंक की तरफ से पुलिस को शिकायत भेजी गई, जिसमें चोरी की आशंका जताई गई थी। छानबीन के दौरान पुलिस को बता चला कि अजय एटीएम में पैसे चुराने की मंशा से गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि ऐसी ही एक घटना कुछ दिन पहले अल्मोड़ा में भी हुई थी। जहां युवक ने स्मैक खरीदने के लिए शिक्षक की बाइक चोरी कर ली थी। युवक बाइक बेचने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें - देहरादून में 8 साल की बच्ची ने की खुदकुशी, TV पर मनपसंद कार्टून न लगने से नाराज़ थी