उत्तराखंड देहरादूनSex racket exposed in dehradun

देहरादून में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़, वॉट्सऐप पर होती थी लड़कियों की डील

रानीपोखरी पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके चंगुल से 2 लड़कियां आजाद कराई गईं, दोनों लड़कियां मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं...

Dehradun news: Sex racket exposed in dehradun
Image: Sex racket exposed in dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून....देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी। इसी देहरादून के रानीपोखरी में देह का गंदा धंदा (dehradun sex racket) हो रहा था। सेक्स रैकेट चलाने वाला गिरोह बाहर से लड़कियां बुलाकर उनसे अनैतिक काम रहा रहा था। मंगलवार को पुलिस ने इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने चार युवकों को पकड़ा है। जिनके चंगुल से 2 लड़कियां छुड़ाई गईं। बाद में दोनों लड़कियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया गिरोह देहरादून और उसके आस-पास के इलाकों में लंबे वक्त से सक्रिय था। गिरोह के लोग बाहरी क्षेत्रों से लड़कियां बुलाते थे। सारी डील इंटरनेट के जरिए होती थी। आरोपी इंटरनेट के जरिए ग्राहकों से संपर्क करते थे। उन्हें वॉट्सएप के जरिए लड़कियों की फोटो भेजते थे। डील तय होने पर लड़कियों को देहरादून बुलाया जाता था। पुलिस को गिरोह के बारे में लंबे वक्त से शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - दिल्ली दंगे में उत्तराखंडी युवक का हत्यारा गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा शाहनवाज
पुलिस को सूचना मिली की गिरोह के लोग एक कार से रानीपोखरी (dehradun sex racket) की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार संख्या यूके08वाई-7557 को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार युवक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों में हरिद्वार निवासी सतीश कुमार, रायवाला निवासी पवन शर्मा, ऋषिकेश निवासी कपिल सारस्वत और दिल्ली निवासी दीपक कुमार शामिल हैं। तलाशी के दौरान कार से आपत्तिजनक सामग्री, 4 मोबाइल और 4 हजार की रकम भी बरामद हुई। आरोपियों के चंगुल से दो लड़कियों को छुड़ाया गया, दोनों लड़कियां ग्वालियर के मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। पुलिस ने वाहन सीज कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज हुआ है। पुलिस की जांच जारी है।