उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus Uttarakhand:coronavirus First case in dehradun uttarakhand

BREAKING: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज, हाल ही में स्पेन से लौटा था

बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज सामने आया है। एक न्यूज पोर्टल के हवाले से पढ़िए आज की बड़ी खबर

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:coronavirus First case in dehradun uttarakhand
Image: Coronavirus Uttarakhand:coronavirus First case in dehradun uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना वायरस ने दुनिया भर में हड़कंप मचाया हुआ है। इस बीच उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रह गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के देहरादून जिले में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस पॉजिटिव आ गया है। एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक मरीज के शरीर मे कोरोना वायरस होने की पुष्टि हो गयी है। पोर्टल के हवाले से खबर है कि स्वास्थ महानिदेशक डॉ अमित उप्रेती ने इस बारे में जानकारी दी है। उत्तराखंड में कुल 25 लोगों के सैंपल जांच के लिये भेजे गए थे। इनमें से 17 केस नेगेटिव पाये गये और 1 सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। ये बड़ा खतरा जरूर है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। बताया गया है कि IFS ट्रेनिंग के लिए एक टीम स्पेन की यात्रा पर गई थी। इसी टीम में से एक ट्रेनी, जिसकी उम्र 26 साल है। उसकी जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है। उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। बताया गया है कि 13 तारीख को सैंपल के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी और आज यानी 15 तारीख को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना का संदिग्ध छात्र, हाल ही में जापान से लौटा था..आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती
पोर्टल के हवाले से कहा गया है कि स्वास्थ महानिदेशक ने उत्तराखंड वासियों को बिल्कुल चिंतित और भयभीत न होने की अपील है।

सब्सक्राइब करें: