उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus Uttarakhand:Coronavirus uttarakhand new update

कोरोना वायरस: उत्तराखंड में दिखे 10 बड़े असर, 2 मिनट में जानिए अब तक की 10 बड़ी बातें

कोरोना के चलते उत्तराखंड Coronavirus uttarakhand में अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति दिख रही है। हर तरफ सन्नाटा पसरा है। सिनेमा हॉल, जिम, मॉल बंद हैं। जानिए अब तक की 10 बड़ी बातें

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Coronavirus uttarakhand new update
Image: Coronavirus Uttarakhand:Coronavirus uttarakhand new update (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना वायरस, दहशत का दूसरा नाम। कोरोना के चलते उत्तराखंड Coronavirus uttarakhand में डर का माहौल है। लोग विदेशी पर्यटकों से दूरी बना रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आने के बाद उत्तराखंड में अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी हुई है। यहां कोरोना को महामारी के साथ-साथ आपदा घोषित किया गया है। हम आपको प्वॉइंट्स के जरिए बता रहे हैं कि अब तक कोरोना वायरस से उत्तराखंड में 10 क्या क्या बड़े असर देखने क मिले हैं।
1- स्कूल बंद - सबसे बड़ी बात ये है कि उत्तराखंड में 31 मार्च तक सभी स्कूलं को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
2- कॉलेज बंद- स्कूल बंद होने के आदेश के बाद उत्तराखंड में 31 मार्च तक कॉलेज भी बंद रखने का आदेश दिया गया है।
3- कोचिंग सेंटर्स बंद- कल देहरादून में कोचिंग सेंटर्स को बंद करने का आदेश भी जारी हो गया।
4- जिम और स्वीमिंग पूल बंद- देहरादून के जिम सेंटर और स्वीमिंग पूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
5- मॉल बंद- 31 मार्च तक उत्तराखंड में सभी मॉल बंद रखने के लिए आदेश भी दे दिए गए हैं।
6- सिनेमाहॉल बंद- मूवी देखने के शौकीनों को झटका ये है कि देहरादून में सिनेमाहॉल भी फिलहाल बंद कर दिए गए हैं।
7- देहरादून का झंडा मेला- दून में होली के बाद लगने वाला झंडा मेला शहर की शान हुआ करता था। लोग मेले का पूरे साल इंतजार करते थे, लेकिन इस बार कोरोना के चलते झंडा मेले का समय से पहले समापन कर दिया गया।
8- पूर्णागिरी मेला- खबर है कि पूर्णागिरी मेले पर भी कोरोना Coronavirus uttarakhand का असर दिख रहा है। हो सकता है कि इस मेले पर भी रोक लगे।
9- पर्यटन ठप- उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ पर्यटन है। यहां भी सन्नाटा पसरा है। मसूरी में भी सन्नाटा पसरा है। होटल कारोबारी परेशान हैं। पर्यटन कारोबार ठप हो गया है।
10- सेमिनार, वर्कशॉप पर रोक - गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने भी हर सेमिनार, वर्कशॉप और कांफ्रेंस के आयोजन पर रोक लगा दी है। अब 31 मार्च तक प्रदेश में कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा।यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में मिल गया कोरोना वायरस का इलाज? 2 मिनट में जानिए पूरी खबर

सब्सक्राइब करें: