उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus Uttarakhand:Congress leader suryakant dhasmana quarantine for 14 days

उत्तराखंड: कांग्रेस के दिग्गज नेता पर मंडराया कोरोना का साया, 14 दिन घर में कैद रहेंगे

सोमवार को कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना (suryakant dhasmana corona) ने कोरोना संदिग्ध मरीज से अस्पताल में मुलाकात की थी। जिसके बाद देहरादून प्रशासन ने उन्हें 14 दिन तक घर में ही रहने के आदेश दिए हैं, पढ़ें पूरी खबर

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Congress leader suryakant dhasmana quarantine for 14 days
Image: Coronavirus Uttarakhand:Congress leader suryakant dhasmana quarantine for 14 days (Source: Social Media)

देहरादून: दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत कायम है। बड़े-बड़े शहरों में सन्नाटा पसरा है, लोग मुस्कुराना भूल गए हैं। इन दिनों लोगों से मेल-मिलाप से जितना बच सकें, आपके लिए और आपके परिचितों के लिए सही रहेगा। बात करें उत्तराखंड की तो यहां कोरोना महामारी के साथ-साथ आपदा घोषित हो चुका है। सरकार कोरोना को रोकने के लिए पूरे इंतजाम कर रही है, हर तरह से एहतियात बरत रही है, लेकिन विपक्ष के नेता अपने साथ-साथ दूसरे लोगों की सुरक्षा भी खतरे में डाल रहे हैं। एक बड़ी खबर देहरादून से आ रही है, जहां डीएम डॉ. आशीष कुमार के निर्देश पर कांग्रेस के बड़े नेता सूर्यकांत धस्माना (suryakant dhasmana corona) को 14 दिन तक घर में रहने के आदेश दिए गए हैं। ऐसा क्यों हुआ ये भी बताते हैं। सूर्यकांत धस्माना उत्तराखंड कांग्रेस के वाइस प्रेसीडेंट हैं। सोमवार को उन्होंने दून हॉस्पिटल में एडमिट कोरोना के संदिग्ध मरीज से मुलाकात की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें एहतियातन 14 दिनों तक घर में ही रहने के आदेश दिए हैं। आगे भी पढ़िए खास बातें

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल राइफल का जवान ढाई महीने से लापता, पिता की PM मोदी से भावुक अपील..देखिए
सूर्यकांत धस्माना जनप्रतिनिधि हैं। हर रोज कई लोगों से मिलते हैं। ऐसे में उनके साथ-साथ दूसरे लोगों के भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा है। बचाव के लिए सूर्यकांत धस्माना (suryakant dhasmana corona) को अगले 14 दिन घर में बिताने होंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला केस डिटेक्ट हो चुका है। स्कूल-कॉलेज, मॉल, सिनेमाहॉल बंद हैं। बड़े आयोजनों को भी रद्द किया जा रहा है।

सब्सक्राइब करें: