उत्तराखंड चमोलीhawaldar rajendra singh negi father request to pm modi

गढ़वाल राइफल का जवान ढाई महीने से लापता, पिता की PM मोदी से भावुक अपील..देखिए

8 जनवरी को ड्यूटी के दौरान लापता हुए जवान राजेंद्र सिंह (hawaldar rajendra singh negi) के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है। जवान के 72 वर्षीय पिता ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा बताई, उन्होंने पीएम मोदी से मदद मांगी है...देखिए वीडियो

hawaldar rajendra singh negi: hawaldar rajendra singh negi father request to pm modi
Image: hawaldar rajendra singh negi father request to pm modi (Source: Social Media)

चमोली: 8 जनवरी...साल की शुरुआत में ही उत्तराखंड के लाल से जुड़ी एक ऐसी खबर आई थी, जिसने हर पहाड़वासी को स्तब्ध कर दिया था। उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले जवान राजेंद्र सिंह नेगी (hawaldar rajendra singh negi) जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान लापता हो गए थे। पहले उनके परिजनों को बताया गया कि राजेंद्र सिंह शायद बर्फ में फिसल कर पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गए हैं। बाद में सेना ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं। राजेंद्र सिंह से संपर्क नहीं हो पा रहा, वो लापता हैं। उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। तब से अब तक ढाई महीने बीत चुके हैं, लेकिन हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी के बारे में कुछ पता नहीं चला। कर्णप्रयाग से हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी के पिता का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो अपनी पीड़ा बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल-कुमाऊं के लिए अनिल बलूनी का यादगार काम, जल्द मिलेगी नई रेल लाइन
राजेंद्र सिंह (hawaldar rajendra singh negi) के पिता रतन सिंह की उम्र 72 साल है, वो चमोली जिले के पज्याणा गांव के रहने वाले हैं। जिस उम्र में माता-पिता को बच्चों का साथ चाहिए होता है, उस उम्र में रतन सिंह बेटे की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से बेटा लापता हुआ है, तब से उनकी जिंदगी थम सी गई है। वो नेताओं-अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई उम्मीद नहीं दिख रही। लापता जवान के पिता रतन सिंह ने एसडीएम कर्णप्रयाग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्होंने बेटे को तलाशने की गुहार लगाई। आगे देखें वीडियो...

सब्सक्राइब करें: