उत्तराखंड चमोलीCoronavirus Uttarakhand:26 people returned from abroad isolated chamoli district

चमोली जिले में विदेश से लौटे 26 लोग, प्रशासन की पैनी नजर..किए गए खास इंतजाम

चमोली जिले में लोग कोरोना को लेकर सतर्क हैं, गांव वाले अपने स्तर पर बचाव के इंतजाम कर रहे हैं। थराली में विदेश से लौटे 26 लोगों पर नजर रखी जा रही है...

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:26 people returned from abroad isolated chamoli district
Image: Coronavirus Uttarakhand:26 people returned from abroad isolated chamoli district (Source: Social Media)

चमोली: कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि हम संक्रमण को फैलने से रोकें। बचाव ही एकमात्र तरीका है। सोशल डिस्टेंस और सावधानी बरत कर कोरोना को हराया जा सकता है। अच्छी बात ये है कि उत्तराखंड के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी लोग कोरोना को लेकर जागरूक हो रहे हैं। गांववाले अपने स्तर पर बचाव के इंतजाम कर रहे हैं। विदेश से लौटे लोगों पर नजर रखी जा रही है। बात करें चमोली जिले की तो यहां पिंडरघाटी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। थराली में जो लोग पिछले एक महीने के भीतर गांव लौटे हैं, उन लोगों की निगरानी की जा रही है। थराली ब्लॉक में विदेश में काम करने वाले 26 लोग वापस लौट आए हैं। जिनमें से 16 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। बाकि दस लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं। सीएचसी थराली के प्रभारी चिकित्सक डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बीते एक माह के भीतर 26 लोगों के विदेश से लौटने की सूचना मिली है। इन सभी लोगों पर हमारी नजर है। थराली स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है। उनसे विदेश से लौटने वालों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए कहा गया है। विभाग की तरफ से फील्ड कर्मचारियों को भी अपडेट रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस भी बाहर से आए लोगों पर नजर बनाए हुए है। पुलिसकर्मी होटल में ठहरे लोगों के बारे में लगातार जानकारी जुटा रहे हैं। होटल संचालकों को बाहरी लोगों के बारे में हर डिटेल प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड हो सकता है लॉकडाउन..राजस्थान, पंजाब के बाद CM त्रिवेन्द्र ले सकते हैं फैसला

सब्सक्राइब करें: