उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus Uttarakhand:Dehradun coronavirus british citizen corona positive stayed in hotel regenta

देहरादून के होटल में ठहरा ब्रिटिश नागरिक कोरोना पॉजिटिव, पूरा होटल सील किया गया

इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून से आ रही है। यहां होटल में ठहरा एक ब्रिटिश नागरिक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है।

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Dehradun coronavirus british citizen corona positive stayed in hotel regenta
Image: Coronavirus Uttarakhand:Dehradun coronavirus british citizen corona positive stayed in hotel regenta (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शहर के रीजेंटा होटल में ठहरे विदेशी की जब नोएडा में जांच कराई गई तो वो कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला। देहरादून जिला प्रशासन को इस बात की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर रीजेंटा होटल को सील कर दिया गया। इसके साथ ही ये बात भी सामने आई है कि विदेशी नागरिक के संपर्क में करीब 10 लोग आए थे। उन सभी को डॉक्टर्स की निगरानी में क्वारंटीन किया जा रहा है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के डर के चलते देहरादून में होटल फ़ॉर प्वाइंट और सरोवर पोर्टिको को पहले ही सील किया जा चुका है। बताया गया है कि ब्रिटेन से आया हुआ एक नागरिक 12 मार्च को रीजेंटा होटल में पहुंचा था। वो तीन दिन तक होटल में ठहरा और 15 मार्च को नोएडा लौटा। बताया जा रहा है कि इस अवधि में वो रीजेंटा होटल के कई कर्मियों के संपर्क में आया था। आगे भी पढ़िए खास बातें

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून: 21 साल का लड़का कोरोना वायरस पॉजिटिव, पूरे क्षेत्र को सैनेटाइनज करने की मांग
सिर्फ इतना ही नहीं वो देहरादून में कई जगह घूमा भी था। खबर है कि उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण तभी से ही सामने आने लगे थे। इसके बाद जब नोएडा में उसकी जांच कराई गई तो कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। बस फिर क्या था...इसके बाद उस दौरान होटल में मौजूद वर्कर्स की ढूंढखोज शुरू हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि सेलाकुई में रहने वाले 10 कर्मियों का नाम सामने आया है। फिलहाल सभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पूछताछ जारी है। कुल मिलाकर समझ लीजिए कि होटल रीजेंटा में रुका ब्रिटिश नागरिक देहरादून की परेशानी बढ़ा सकता है। वो तीन दिन तक देहरादून में रुका और न जाने कहां कहां घूमा। ये पता लगाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। अब तक सिर्फ इतना पता चला है कि उसके संपर्क में 10 लोग इंडस्ट्रियल एरिया सेलाकुई के थे। बाकी सभी बातों का पता लगाया जा रहा है।