उत्तराखंड उधमसिंह नगरCoronavirus Uttarakhand:Uttarakhand police ten jawan quarantine in rudrapur

सलाम उत्तराखंड पुलिस: अपनी जान पर खेलकर 13 जमातियों को पकड़ा, खुद भी हुए क्वॉरेंटाइन

उत्तराखंड में पुलिस (Uttarakhand police) की टीम ने 13 जमातियों को पकड़ा था। इनमें से तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जमातियों को पकड़ने वाले 10 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है...

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Uttarakhand police ten jawan quarantine in rudrapur
Image: Coronavirus Uttarakhand:Uttarakhand police ten jawan quarantine in rudrapur (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: याद रखिए जब तक पुलिस (Uttarakhand police) के ऐसे जवान हमारे बीच हैं, तब तक हमें कुछ नहीं हो सकता। जरा सोचिए पूरे उत्तराखंड को बचाने के लिए इस वक्त पुलिस के जवान अपनी जान पर खेलकर सड़कों पर हैं। इस बीच एक खबर उत्तराखंड के रुद्रपुर से आ रही है। एक खबर के मुताबिक जमात से लौट रहे 13 लोगों को पकड़ने वाले 10 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। एहतियान सभी पुलिसकर्मियों को निगरानी में रखा गया है। बता दें कि एक अप्रैल को रुद्रपुर पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास 13 जमातियों को पकड़ा था। ये लोग शहर में चोरी-छिपे दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि सभी लोग रामपुर में हुई जमात से लौट रहे थे और हल्द्वानी जा रहे थे। कोरोना संक्रमण के संदेह में सभी को निगरानी में रखा गया था। इनमें से तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में अब तक 1800 लोग गिरफ्तार
कोरोना पॉजिटव मिले लोगों को हल्द्वानी शिफ्ट कर दिया गया है। इन्हें पकड़ने के दौरान संपर्क में आए 10 पुलिसकर्मियों को भी एहतियातन क्वारेंटाइन कर दिया गया। रुद्रपुर पुलिस की मुस्तैदी की हर तरफ तारीफ हो रही है। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने भी अपनी जान खतरे में डालकर ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की। उन्होंने पुलिस टीम को 20 हजार का नगद पुरस्कार देने का ऐलान किया। आपको बता दें कि बुधवार को जमात से लौट रहे 13 लोग रेलवे ट्रैक के सहारे हल्द्वानी की तरफ आ रहे थे। रुद्रपुर में पुलिस ने सभी को रोक लिया। बाद में सभी का मेडिकल चेकअप कराने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। सभी जमाती रामपुर में हुई जमात से लौट रहे थे। बाद में इनमें से तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। आगे भी पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - वाह उत्तराखंड: ये है पहला महिला मंगल दल, जिसने कोरोना से जंग के लिए दी जमापूंजी
अगर पुलिस के इन जवानों ने मुस्तैदी ना दिखाई होती तो कोरोना संक्रमित जमाती हल्द्वानी पहुंच जाते। याद रखिए इनमें से तीन जमाती कोरोना वायरस से पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। जरा सोचिए अगर ये शहर में दाखिल होते तो कितनी बड़ी परेशानी होती। लेकिन जांबाज पुलिस कर्मियों ने ना सिर्फ उन्हें पकड़ा बल्कि पूरे शहर को एक भयानक वायरस से बचा दिया। हल्द्वानी को बचाने वाली पुलिस टीम को डीजी लॉ एंड आर्डर ने 20 हजार के इनाम देने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर भी रुद्रपुर पुलिस के काम की खूब तारीफ हो रही है। राज्य समीक्षा की टीम भी ऐसे पुलिसकर्मियों (Uttarakhand police) को सलाम करती है। आप भी दुआ कीजिए शहर को बचाने वाले खाकी वर्दी वाले ये जांबाज सलामत रहें।