उत्तराखंड उत्तरकाशीCoronavirus Uttarakhand:Uttarakhand police action in uttarkashi

पहाड़ के एक घर में भीड़ जुटाकर नमाज पढ़ रहे थे 10 लोग, पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप

उत्तरकाशी में खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया। यहां एक घर में दस लोग भीड़ जुटाकर नमाज पढ़ रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस (Uttarakhand police) ने मौके पर दबिश दी और 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया...आगे पढ़िए पूरी खबर

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Uttarakhand police action in uttarkashi
Image: Coronavirus Uttarakhand:Uttarakhand police action in uttarkashi (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: चंद लोगों की लापरवाही हमारे प्रदेश को मौत के मुहाने पर ले आई है। उत्तराखंड लॉकडाउन है। 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का पालन करना है, ज्यादातर लोग ऐसा कर भी रहे हैं, पर कुछ लोगों को ना तो अपनी फिक्र है और ना ही पहाड़ की। मामला उत्तरकाशी का है, जहां खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया। खबर के मुताबिक एक घर में दस लोग भीड़ जुटाकर नमाज पढ़ रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस (Uttarakhand police) ने मौके पर दबिश दी और भीड़ जमा करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना इंद्रा कॉलोनी की है। जहां कश्मीरा नाम के व्यक्ति के घर पर लोग जुटे हुए थे। पुलिस ने नमाज पढ़ रहे 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के खिलाफ आपदा अधिनियम और आईपीसी की धारा-188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे भी पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: लॉकडाउन में शराब बेच रहा था पूरा परिवार, मां-बेटा और बहू गिरफ्तार
इन दिनों उत्तराखंड लॉकडाउन है। भीड़ जुटने पर पाबंदी है। भीड़ से बचने के लिए लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजार तक नहीं जा रहे, लेकिन कुछ स्वार्थी लोग लॉकडाउन को असफल बनाने की साजिश रच रहे हैं। खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। घरों में भीड़ जुटाकर नमाज पढ़ी जा रही है। ये लोग ना तो अपने बारे में सोच रहे हैं और ना ही आस-पास रहने वालों के बारे में। चंद स्वार्थी लोगों की लापरवाही उत्तराखंड पर बहुत भारी पड़ेगी। पड़ भी रही है। पुलिस अब ऐसे लोगों को बख्शने के मूड में नहीं दिख रही। जगह-जगह कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के ये जवान लगातार अपना काम कर रहे हैं, वो भी अपनी जान की परवाह किए बिना। अभी रुद्रपुर से खबर आई है कि 13 जमातियों को पकड़ने वाले 10 पुलिसकर्मी क्वारेंटीन हो गए हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - दुखद खबर: CISF के 11 जवानों को कोरोना वायरस ने जकड़ा, दुआ कजिए वो सलामत रहें
खबर उत्तराखंड के रुद्रपुर से आ रही है। जहां जमात से लौट रहे 13 लोगों को पकड़ने वाले उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand police) के 10 जांबाजों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। एहतियान सभी पुलिसकर्मियों को निगरानी में रखा गया है। बता दें कि एक अप्रैल को रुद्रपुर पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास 13 जमातियों को पकड़ा था। ये लोग शहर में चोरी-छिपे दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि सभी लोग रामपुर में हुई जमात से लौट रहे थे और हल्द्वानी जा रहे थे। कोरोना संक्रमण के संदेह में सभी को निगरानी में रखा गया था। इनमें से तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए।कोरोना पॉजिटव मिले लोगों को हल्द्वानी शिफ्ट कर दिया गया है। इन्हें पकड़ने के दौरान संपर्क में आए 10 पुलिसकर्मियों को भी एहतियातन क्वारेंटाइन कर दिया गया।