उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus Uttarakhand:Seven jamati arrested by dehradun police

अलर्ट: देहरादून में चुपचाप घुसे 7 जमाती, एक्शन में पुलिस..इनसे जरा बचकर रहें

जमातों से लौटे लोग उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का बड़ा जरिया बन चुके हैं। इन लोगों को ना तो अपनी फिक्र है और ना ही दूसरे लोगों की। वो तो अच्छी बात है कि पुलिस (Dehradun police) लगातार अपना काम कर रही है। आगे पढ़िए पूरी खबर...

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:Seven jamati arrested by dehradun police
Image: Coronavirus Uttarakhand:Seven jamati arrested by dehradun police (Source: Social Media)

देहरादून: जमातों से लौटे लोग उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का बड़ा जरिया बन चुके हैं। इन लोगों को ना तो अपनी फिक्र है और ना ही दूसरे लोगों की। उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गई हैं, फिर भी जमाती चोरी-छिपे किसी ना किसी तरह उत्तराखंड में दाखिल हो ही रहे हैं। ताजा मामला देहरादून का है। जहां चोरी-छिपे सात जमाती दाखिल हो गए। पुलिस (Dehradun police) भी अपना काम कर रही है लेकिन ये बेशर्म लगातार नए नए पास्ते ढूंढ रहे हैं और उत्तराखंड में दाखिल हो रहे हैं। खबर मिली है कि ये लोग सहारनपुर के बेहट से पेलिया के रास्ते चोरी-छिपे देहरादून पहुंचे थे। एलआईयू को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल के रास्ते नयागांव की तरफ जाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पटेलनगर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। देहरादून पहुंचते ही पुलिस ने सभी जमातियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सातों लोग 4 मार्च को डोईवाला से जमात के लिए निकले थे। 5 मार्च को देहरादून से निकलकर सहारनपुर गए। वहां कुछ दिन जमात में रहे। बाद में लॉकडाउन की वजह से गाड़ियों की आवाजाही बंद हुई तो सातों जमाती पैदल-पैदल नयागांव पहुंच गए। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - ध्यान दें: देहरादून के दो इलाके सील किए गए, फिलहाल यहां भूलकर भी न जाएं
पकड़े गए जमातियों को प्रारंभिक जांच के बाद सुद्दोवाला स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। यहां पुलिस (Dehradun police) इनकी गिरफ्तारी के लिए पहले से तैयार थी। आपको बता दें कि उत्तराखंड से जमातों में जाने वाले लोगों की तादाद एक हजार से ज्यादा है। सीएम और पुलिस अधिकारी खुद जमातियों से अपील कर रहे हैं कि अगर वो बाहर से लौटे हैं तो खुद सामने आ जाएं। वरना उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। लेकिन जमातियों पर ना तो अपील का असर पड़ रहा है, और ना ही चेतावनी का। आपको बता दें कि रुद्रपुर के बाद देहरादून में भी पांच जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दून प्रशासन कांट्रेक्ट ट्रेसिंग अभियान में जुटा है। जमातियों के संपर्क में आए 13 लोगों को सुद्धोवाला में क्वॉरेंटाइन किया गया है।