उत्तराखंड देहरादूनDGP ANIL RATURI SPEAKS ABOUT JAMATI IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में छुप रहे जमातियों को DGP अनिल रतूड़ी ने दी वॉर्निंग, हो रही है बड़ी तैयारी.. देखिए वीडियो

सीएम और पुलिस अधिकारी जमातियों से सामने आने की अपील कर चुके हैं, लेकिन जमातियों पर ना तो अपील का असर हो रहा है, ना ही चेतावनी का। इसलिए डीजीपी अनिल रतूड़ी (DGP ANIL RATURI) ने उन्हें साफ चेतावनी दी है। देखिए वीडियो

DGP Anil Raturi: DGP ANIL RATURI SPEAKS ABOUT JAMATI IN UTTARAKHAND
Image: DGP ANIL RATURI SPEAKS ABOUT JAMATI IN UTTARAKHAND (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखँड में क्या हो रहा है ? बीते तीन दिन में कोरोना पॉजिटिव मामले अप्रत्याशित तरीके से बढ़ रहे हैं। ये बात भी सच है कि जमातियों के आने के बाद से उत्तराखँड में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ऊपर से बाहर से आ रहे जमाती नई परेशानी खड़ी कर रहे हैं। कोई छुप कर उत्तराखंड में दाखिल हो रहा है, तो कोई एंबुलेंस से भाग रहा है। कई जमाती ऐसे हैं, जो नाम-पता नहीं बता रहे। यानी बाहर से आए जमाती उत्तराखंड के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं। जमात से लौटे कई लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। सीएम और पुलिस अधिकारी जमातियों से सामने आने की अपील कर चुके हैं, लेकिन जमातियों पर ना तो अपील का असर हो रहा है, ना ही चेतावनी का। अब डीजीपी अनिल के रतूड़ी (DGP ANIL RATURI) ने जमातियों को चेतावनी दी है। आगे पढ़िए...वीडियो भी देखिए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड पुलिस की इस लेडी अफसर को सलाम, ड्यूटी के लिए टाल दिया अपना निकाह
उत्तराखंड पुलिस डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में जहां भी जमाती छिपे हों, वो 6 अप्रैल तक सामने आ जाएं। ताकि उनका समय रहते इलाज किया जा सके। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। डॉक्टर इनकी जांच करेंगे। अगर कोई कोरोना पॉजिटिव मिला तो उसे क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि जो जमाती सामने नहीं आएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही डीजीपी ने एक और बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी जमाती की वजह से गांव या शहर में किसी की मौत हुई, तो ऐसे लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। आगे देखिए वीडियो यह भी पढ़ें - देहरादून के डोईवाला में लोगों ने शुरू की जबरदस्त पहल, बाहर के लोगों की अब NO ENTRY
उत्तराखंड में जमात से लौटने वालों की तादाद एक हजार से ज्यादा है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

आपको बता दें कि उत्तराखंड में सैकड़ों जमाती क्वारेंटाइन किए जा चुके हैं, लेकिन कई अब भी छिपे बैठे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। देहरादून के साथ-साथ हल्द्वानी में भी कई जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रशासन अब इन्हें बख्शने के मूड में नहीं दिख रहा। डीजीपी (DGP ANIL RATURI) ने भी साफ कर दिया है कि सूचना छिपाने वाले जमातियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सब्सक्राइब करें: