उत्तराखंड देहरादूनcoronavirus uttarakhand trivendra govt may take big decision about Lockdown period

तो उत्तराखंड में बढ़ेगा लॉकडाउन ? मोदी सरकार कर रही है मंथन

सूत्रों के मुताबिक़ कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए केंद्र से आग्रह किया है। सवाल ये है कि क्या उत्तराखंड में भी लॉकडाउन पीरियड बढ़ेगा? पढ़िए पूरी खबर

Coronavirus Uttarakhand: coronavirus uttarakhand trivendra govt may take big decision about Lockdown period
Image: coronavirus uttarakhand trivendra govt may take big decision about Lockdown period (Source: Social Media)

देहरादून: 12 लाख 25 हजार 057...ये आंकड़ा है दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों का। दुनियाभर में कोरोना की वजह से 70 हजार लोगों की मौत हो गई। उधर भारत में कोरोना के 4,421 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे बुरे हाल केरल के हैं और इस बीच खबर है कि केरल की IMA यूनिट ने पीएम मोदी से अपील की है, कि लॉकडाउन अवधि को 3 हफ्तों के लिए बढ़ाया जाए। उधर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी लॉकडाउन बढ़ाने की वकालत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि देश में लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाए और 14 अप्रैल के बाद इसमें विस्तार किया जाए। बात सही है...क्योंकि लोगों के जीवन रक्षा के लिए ये महत्वपूर्ण है। कमोबेश हर राज्य का हाल बुरा है। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है। उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 को पार कर चुकी है। खासतौर पर देहरादून का हाल बुरा है। तबलीगी जमातियों की मरकज के बाद से तो हालात संभलने का नाम ही नहीं ले रहे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या उत्तराखंड में भी लॉकडाउन पीरियड बढ़ेगा? सवाल अहम है और सरकार को ही इसका जवाब ढूंढना है। आगे भी पढ़ लीजिए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून के लिए खतरा: दूसरे फेज़ में पहुंचा कोरोना वायरस..सावधान रहें
लोगों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है, साथ ही खाद्य आपूर्ति होना उससे भी बड़ा चैलेंज है। उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र सरकार ने अब तक कोरोना को लेकर जितने भी कदम उठाए हैं, सभी के सभी तारीफ के काबिल हैं। ऐसे में क्या त्रिवेन्द्र सरकार भी लॉकडाउन पीरियड बढ़ाने पर विचार करेगी ? ऐसा लग नहीं रहा है कि आने वाले 7 दिनों में उत्तराखंड के हालात पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। मामले 30 हो चुके हैं और कई जगह कम्युनिटी ट्रांसमिशन का भी खतरा बढ़ रहा है। उत्तराखंड में लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ेगी या नहीं? क्य़ा उत्तराखँड में लॉकडाउन को और भी सख्ती से लागू किया जाएगा? इस पर फैसला जल्द ही हो जाएगा। ये बात भी सच है कि तब्लीगी जमात के लोगों ने सरकार को लॉकडाउन को लेकर वेट एंड वाच मोड में ला दिया है। केंद्र सरकार के रुख पर ही निर्भर करता है कि उत्तराखंड सरकार क्या फैसला लेगी। हालांकि संकेत इस बात के भी हैं कि अगर स्थिति में सुधार नहीं दिखा तो सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है।