उत्तराखंड हरिद्वारHaridwar 35 jamati came out

उत्तराखंड: DGP अनिल रतूड़ी की वॉर्निंग का असर, इस जिले से सामने आए 35 जमाती

डीजीपी अनिल रतूड़ी (DGP anil raturi) ने जमातियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि सोमवार तक सब जमाती खुद से ही सामने आ जाएं नहीं तो इनके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा..असर हो रहा है।

DGP anil raturi: Haridwar 35 jamati came out
Image: Haridwar 35 jamati came out (Source: Social Media)

हरिद्वार: भारत में तब्लीगी जमातियों की वजह से सबको कितनी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं यह तो सब जानते ही हैं। आपको बता दें की तबलीगी जमात में हिस्सा लेने के वाले उत्तराखंड के लोग राज्य में वापस आकर उत्पात मचा रहे हैं। राज्य में जमातियों ने अपना आतंक फैला रखा है। वे जगह-जगह थूक रहे हैं, एंबुलेंस से भाग रहे हैं, जिलों के अंदर छिप-छिपाकर कर घुस रहे हैं और पुलिस के चंगुल से भी भागने का प्रयास कर रहे हैं। इन्हीं की हरकतों को देखते हुए डीजीपी अनिल रतूड़ी (DGP anil raturi) ने चेतावनी दी थी कि छुपे हुए जमाती सोमवार तक सामने आएं, जिसके बाद राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 64 जमाती प्रशासन के सामने आए थे। चेतावनी का असर साफ दिख रहा है। अभी हाल ही में डीजीपी द्वारा दी गयी चेतावनी का असर हरिद्वार में भी देखा जा सकता है। बीते मंगलवार को हरिद्वार के ज्वालापुर में भी तकरीबन 35 जमातियों ने खुद सामने से आकर अपनी सूचना दी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज, लेटेस्ट रिपोर्ट ने बढ़ा दी टेंशन
डीजीपी अनिल रतूड़ी की चेतावनी के पूर्व राज्य में उपस्थित जमाती सरकार के लिए मुसीबत बने हुए थे। मगर वे डीजीपी अनिल रतूड़ी ही थे जिनकी चेतावनी के बाद हरिद्वार के जमाती खुद पुलिस के सामने आ रहे हैं। पहले ये चेतावनी भी सुन लीजिए फिर आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:


यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 6 जिलों के हॉट स्पॉट सील हो सकते हैं, क्या जनता के लिए CM त्रिवेन्द्र लेंगे बड़ा फैसला?
मंगलवार को हरिद्वार के ज्वालापुर में तकरीबन 35 जमाती खुद से निकल कर पुलिस के सामने आए। उन 35 जमातियों को कलियर क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। सरकारी एम्बुलेंस के चालक राजकुमार मुखर्जी जो कि हो रही घटनाओं के साक्षी हैं, बताते हैं कि डीजीपी के निर्देश के बाद कई जमाती अपने-अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और खुद को प्रशासन के हवाले कर रहे हैं। आपको बता दें कि हरिद्वार से पहले भी कई जगहों से जमातियों ने अपने बारे में सूचना दी। रुड़की में 16 जमातियों को होम क्वारंटाइन किया गया जबकि रुद्रपुर में भी 15 जमाती खुद से सामने आये हैं। कुल मिला कर डीजीपी अनिल रतूड़ी (DGP anil raturi) की चेतावनी के बाद उत्तराखंड में अबतक लगभग 156 जमाती सामने आए हैं। कुल मिला कर डीजीपी अनिल रतूड़ी की चेतावनी का उत्तराखंड में छिपे जमातियों के ऊपर जम के असर हो रहा है।