उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand lockdown may extend till 30 april

उत्तराखंड: 30 अप्रैल तक रहेगा लॉकडाउन, A और B कैटेगरी में बंटेंगे जिले..जानिए खास बातें

उत्तराखंड में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। जिलों को ए और बी कैटेगरी में बांटा जा सकता है। जानिए इस बारे में खास बातें

coronavirus Uttarakhand: Uttarakhand lockdown may extend till 30 april
Image: Uttarakhand lockdown may extend till 30 april (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। यह खबर लॉकडाउन को लेकर है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में लॉक डाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और सरकार ने यह भी कर लिया है कि प्रदेश में लोक डाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी। अब केनंद्र पर निर्भर करता है कि वहां से इस बारे में क्या दिशा निर्देश मिलेंगे। इससे पहले कैबिनेट मीटिंग में ही यह लगभग तय हो गया था कि उत्तराखंड में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी। शुक्रवार को यह तय किया गया कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा और केंद्र सरकार को जल्दी ही यह प्रस्ताव भेजा जाएगा। शिक्षण संस्थानों की बात करें तो उत्तराखंड सरकार की नीति के मुताबिक 15 मई के बाद ही उत्तराखंड में शिक्षण संस्थान खुल पाएंगे। दरअसल सरकार ने उत्तराखंड को कोरोना के हिसाब से 2 कैटेगरी में बांटा है। आइए अब आपको ए और बी कैटेगरी के बारे में खास बातें बता देते हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून: बीच बाज़ार में आग-बबूला हुए DIG, कहा-इनसे पैसा लेते हो क्या? देखिए वीडियो
पहली कैटेगरी है A
एक खबर के मुताबिक इस कैटेगरी में वो जिले हैं जहां अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। दूसरी कैटेगरी है B
जहां कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और आगे भी इनके सामने आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि बी कैटेगरी के जिलों में प्रतिबंध लागू रहेगा और ए कैटेगरी के जिलों में प्रतिबंध में कुछ हद तक ढील दी जाएगी।
बी कैटेगरी के जिलों की सीमाएं सील रहेंगी और यहां प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा।
इसके अलावा ए कैटेगरी के जिलों में कुछ रियायतें दी जाएंगी यहां लोग जिले के अंदर आवाजाही कर सकेंगे।
हां अगर ए कैटेगरी के जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए तो प्रतिबंध और भी ज्यादा सख्त हो सकता है।