देहरादून: देहरादून में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। यहां लॉकडाउन का पालन कराने के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी (DIG Arun Mohan Joshi) खुद सड़कों पर उतरे। जहां-जहां लॉकडाउन का उल्लंघन होते दिखा, वहां लोगों को जमकर फटकार लगाई गई। सोशल डिस्टेंसिंग रूल फॉलो ना करने वालों को भी खूब लताड़ा। घंटाघर में फास्टफूड की दुकान खुली देख डीआईजी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। जिस पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई। डीआईजी ने उनसे ये तक पूछ किया कि क्या इन दुकान वालों से तुम्हारा पैसा बंधा हुआ है। इनसे पैसे लेते हो, जो इन्हें दुकान खुली रखने की छूट दी हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। देहरादून में जिस रफ्तार से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए सख्ती करना बनता भी है। आगे देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - देहरादून: DIG का बड़ा ऐलान, आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने उठाया अभूतपूर्व कदम
आपको बता दें कि बुधवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद गुरुवार को डीआईजी (DIG Arun Mohan Joshi) और देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी हालात का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर उतरे। डीआईजी ने घंटाघर और पलटन बाजार में खुली दुकानों को बंद कराया। लॉकडाउन के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डांट भी लगाई। उन्होंने खुली दुकानों को तुरंत बंद कराने के आदेश दिए। साथ ही जिन दुकानदारों ने दुकान के बाहर सर्किल नहीं बनाए थे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा रहे थे, उनके चालान भी कटवाए। डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की चेतावनी दी। आगे वीडियो देख लीजिए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - दुखद: उत्तराखंड में रिटायर्ड मेजर की मौत, एक हफ्ते से थे होम क्वारेंटाइन
चलिए अब आपको डीआईजी के दौरे का वीडियो दिखाते हैं, सोशल मीडिया पर डीआईजी (DIG Arun Mohan Joshi) का ये एंग्री यंग मैन अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कोरोना से बचना है तो ऐसी सख्ती करनी ही पड़ेगी।