उत्तराखंड हरिद्वार75 jamaati shifted to isolation center in haridwar

उत्तराखंड: 75 जमाती आइसोलेशन केंद्र में शिफ्ट, हॉटस्पॉट में कड़ा पहरा

कलियर क्षेत्र में 549 जमातियों को अलग-अलग क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा गया है। इनमें से 75 जमातियों को हरिद्वार के आइसोलेशन केंद्र भेज दिया गया, जहां कोरोना जांच के लिए इनके सैंपल लिए जाएंगे...आगे पढ़िए पूरी खबर

Coronavirus in uttarakhand: 75 jamaati shifted to isolation center in haridwar
Image: 75 jamaati shifted to isolation center in haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: हरिद्वार के कलियर क्षेत्र में अलग-अलग क्वारेंटाइन सेंटरों में रखे 75 जमातियों को आइसोलेशन केंद्र में शिफ्ट किया गया है। हरिद्वार में अब तक 3 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। सभी केस जमातियों से जुड़े हैं। एहतियात के तौर पर यहां 75 जमातियों को अलग-अलग क्वारेंटाइन सेंटरों में ठहराया गया था, जिन्हें अब आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जमातियों के सैंपल लेकर उनकी जांच कराई जाएगी। इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों को होम क्वारेंटाइन भी किया गया। जिनमें तीन आईआईटी रुड़की से हैं। ये लोग 3 हफ्ते पहले अमेरिका से लौटे थे। उत्तराखंड में जमात से लौटे लोग किस तरह कोरोना संक्रमण का जरिया बन गए हैं, ये तो आप जानते ही हैं। यही वजह है कि कोरोना हॉटस्पाट वाले क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरती जा रही है। कड़ा पहरा लगाया गया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच शुरू होंगे ये काम, केंद्र सरकार के ग्रीन सिग्नल का इंतजार
कलियर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 549 लोगों को रखा गया है। यहां रह रहे ज्यादातर लोग जमाती, उनके परिजन और जमातियों के संपर्क में आए लोग हैं। अब इनमें से 75 जमातियों को ओम आयुर्वेदिक शिक्षण संस्थान में बने आइसोलेशन केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग इन सबके सैंपल लेकर उनकी जांच कराएगा, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा रुड़की के सिविल अस्पताल में दो युवतियों समेत 4 लोगों को भर्ती किया गया है। दोनों युवतियां लखीमपुर से पिछले महीने 21 मार्च को वापस लौटी थीं। उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जरूरत पड़ी तो उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।