उत्तराखंड हल्द्वानीDg law and order ashok kumar visited banbhulpura

उत्तराखंड: कानून तोड़ने वालों को पुलिस ने दी सख्त वॉर्निंग, अब आप भी इन बातों पर ध्यान दें

उत्तराखंड पुलिस डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार (DG Law and Order Ashok Kumar) ने कानून तोड़ने वालों को सख्त चेतावनी दी है। आप भी पढ़िए ये खबर

DG Law and Order Ashok Kumar: Dg law and order ashok kumar visited banbhulpura
Image: Dg law and order ashok kumar visited banbhulpura (Source: Social Media)

हल्द्वानी: बार-बार समझाने के बाद भी लोग समझने का नाम नहीं ले रहे। उत्तराखंड में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां लोगों ने कानून का खुले तौर पर मखौल उड़ाया है। अब ऐसे लोग समझ जाएं क्योंकि उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार (DG Law and Order Ashok Kumar) सख्त होने जा रहे हैं। उनका साफ तौर पर कहना है कि कानून को अपने हाथ में लेने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि अब अगर सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहना तो लोगों के खिलाफ केस दर्ज होगा। आपको याद होगा कि कुछ वक्त पहले हल्द्वानी के बनभूलपुरा में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है और डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बनभूलपुरा का दौरा किया। उन्होंने रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ इलाके में फ्लैग मार्च किया और साथ ही कानून व्यवस्था तोड़ने वालों को कड़ी चेतावनी दे दी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - कोरोना वायरस: उत्तराखंड के 3 जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात, ITBP ने भी संभाला मोर्चा
उन्होंने कहा कि अब कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने (DG Law and Order Ashok Kumar) आगे कहा कि बनभूलपुरा के हालात को देखते हुए पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा है और कानून व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पूरे उत्तराखंड में कोरोना के 10 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इन इलाकों में जो भी शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा उन्हें चिन्हित कर दिया जाएगा और मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अफवाह फैलाने वाले पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने पर पूरे उत्तराखंड में 44 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी। इसलिए अब आप लोग भी संभल जाएं और पुलिस के बनाए गए कानून का पालन कीजिए। याद रखिए कोरोनावायरस के इस दौर में आपकी सुरक्षा ही समाज की सुरक्षा है।