उत्तराखंड रुड़कीRoorkee police gave cake to child on birthday

उत्तराखंड लॉकडाउन: बर्थडे पर बच्चे ने की जिद, पुलिस के जवान घर पर लेकर आए केक

लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद हैं, इसलिए केक मिलना मुश्किल था। गंगनहर पुलिस को ये बात पता चली तो पुलिस के सिपाही केक लेकर खुद बच्चे के घर पहुंच गए...

Roorkee CoronaVirus: Roorkee police gave cake to child on birthday
Image: Roorkee police gave cake to child on birthday (Source: Social Media)

रुड़की: हरिद्वार में लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला। यहां एक बच्चे की खुशी के लिए पुलिसकर्मियों ने जो किया, वो सुन आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सकेंगे। यहां रुड़की में एक बच्चे के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पुलिसकर्मी केक लेकर खुद बच्चे के घर पहुंचे। बच्चे ने पुलिस अंकल को थैंक्यू कहा, और केक मिलने के बाद धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट किया। गंगनगर कोतवाली क्षेत्र में एक जगह है मकतुलपुरी। जहां टीवी सीरियल अभिनेता सन्नी कौशिक का परिवार रहता है। सन्नी कौशिक इन दिनों लॉकडाउन की वजह से मुंबई में फंसे हुए हैं। 19 अप्रैल को उनके बेटे का जन्मदिन था। बेटे ने पिता से घर आने की जिद की, लेकिन सन्नी ने किसी तरह मासूम को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। बच्चा शांत हो गया, लेकिन वो ये जरूर चाहता था कि उसके बर्थडे पर केक कटे। लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद हैं, इसलिए केक मिलना मुश्किल था। सन्नी कौशिक ने अपनी ये समस्या दोस्त पारस को बताई। जिसके बाद पारस ने स्थानीय पुलिसकर्मियों से संपर्क किया। पुलिसकर्मियों ने भी बात समझी और मासूम का दिल रखने के लिए केक लेकर उसके घर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों को केक संग देख बच्चा बहुत खुश हुआ। बच्चे ने पुलिस अंकल को थैंक्यू बोला और खुशी-खुशी केक काटा। गंगनहर पुलिस के इस रूप ने मासूम बच्चे ही नहीं क्षेत्र के हर शख्स का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर भी हरिद्वार पुलिस की खूब तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के एक और जिले ने दी कोरोना को मात, जमाती की रिपोर्ट आई नेगेटिव