उत्तराखंड अल्मोड़ाMarriages postponed in almora due to lockdown

उत्तराखंड लॉकडाउन..चितई गोल्ज्यू मंदिर में होने वाली 30 शादियां स्थगित

चितई स्थित गोलू देवता के मंदिर (Chitai Golu Temple) में अप्रैल से लेकर मई तक 30 से ज्यादा शादियां होने वाली थीं, लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करा दिया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते शादियां टाल दी गईं। यहां मंदिर से लेकर सड़कों तक हर तरफ बस सन्नाटा पसरा है...

Almora News: Marriages postponed in almora due to lockdown
Image: Marriages postponed in almora due to lockdown (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: कोरोना के चलते शादी समारोहों का बैंड बज गया है। बैसाखी के बाद शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। अप्रैल से लेकर मई तक प्रदेश में हजारों शादियां होनी थी, लेकिन कोरोना की काली छाया ऐसी पड़ी कि लोगों को अपनी शादियां टालनी पड़ गईं। शादी के बंधन में बंधने जा रहे युवाओं के चेहरे पर मायूसी दिख रही है। जो लोग शादी कर भी रहे हैं, उन्हें प्रशासन के सख्त नियमों का पालन करना पड़ रहा है। बात करें अल्मोड़ा की तो यहां विश्व प्रसिद्ध गोलू देवता के मंदिर (Chitai Golu Temple) में इस महीने 30 से ज्यादा शादियां होनी थी। लोगों ने शादी संपन्न कराने के लिए चितई मंदिर में आवेदन किया था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सभी विवाह समारोह स्थगित कर दिए गए। अल्मोड़ा के चितई में स्थित गोलू देवता का मंदिर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। कहते हैं भगवान गोल्ज्यू अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। यही वजह है कि शादी के बंधन में बंधने वाले ज्यादातर जोड़े भगवान गोल्ज्यू के सानिध्य में नए जीवन की शुरुआत करते हैं। यहां शादी समारोह के लिए पंडाल बनाए गए हैं और अब तो कई मैरिज हॉल भी यहां खुल गए हैं। अप्रैल से मई के बीच यहां 30 से ज्यादा शादियां होनी थीं, लेकिन लॉकडाउन के चलते शादियां टाल दी गईं। यहां मंदिर के साथ-साथ बारात घरों में भी ताला लटका हुआ है।
यह भी पढ़ें - पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर CM योगी को PM मोदी ने भेजा भावुक चिट्ठी..आप भी पढ़िए