उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus sample test will be done in doon medical college

अच्छी खबर..अब देहरादून में यहां भी होगी कोरोना वायरस सैंपलों की जांच

उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर यह है कि अब ऋषिकेश और हल्द्वानी के अलावा देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में भी कोरोनावायरस सैंपल की जांच हो सकेगी।

Coronavirus in Uttarakhand: Coronavirus sample test will be done in doon medical college
Image: Coronavirus sample test will be done in doon medical college (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोनावायरस के रेड जोन बन चुके देहरादून के लिए एक अच्छी खबर है। अब देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में भी कोरोनावायरस की जांच होगी। इसका सीधा फायदा यह है कि अब दून मेडिकल कॉलेज से ही करोना सैंपलों की जांच होगी और यहां जल्द ही रिपोर्ट भी मिल जाएगी। आपको बता दें कि अब तक ऋषिकेश एम्स और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस के सैंपलों की जांच हो रही थी। पटेल नगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में लैब की तैयारियां पूरी हो गई है। दून मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल पर यह लैब तैयार की गई है और इसको नाम दिया गया है वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब। दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आशुतोष ने इस बारे में मीडिया को कुछ खास बातें बताई हैं। उनका कहना है कि सैंपलों की जांच के लिए कॉलेज के पास रिसर्च टेक्नीशियन के अलावा प्रोफेसर और साइंटिस्ट की टीम मौजूद है। यह लैब फिलहाल कोरोनावायरस संक्रमण के सैंपल ओं की जांच के काम में आएगी। भविष्य में यह लैब मेडिकल स्टूडेंट की ट्रेनिंग और रिसर्च के भी काम आ सकेगी। फिलहाल उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर यह है कि अब ऋषिकेश और हल्द्वानी के अलावा देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में भी कोरोनावायरस सैंपल की जांच हो सकेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 10 जिलों में 3 मई को हट सकता है लॉकडाउन..लेकिन इन नियमों का पालन करना होगा