उत्तराखंड देहरादूनRemembering Rishi Kapoor his School days in Dehradun

देहरादून से हुई थी ऋषि कपूर की पढ़ाई, यहां बसता था उनका दिल

ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में आज दुनिया को अलविदा कहा। खुशमिजाज, जिंदादिल और उत्साह से भरे ऋषि कपूर का देहरादून से एक अटूट नाता था.. पढ़िए

Rishi Kapoor: Remembering Rishi Kapoor his School days in Dehradun
Image: Remembering Rishi Kapoor his School days in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: कई सुपरहिट फिल्मों के नायक ऋषि कपूर ने भी आज दुनिया से विदा ले ली। कल सुबह बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान कलाकार इरफान खान ने भी दुनिया से विदा ली और आज सदी के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर ने अंतिम सांसे लीं। लगातार दो दिग्गज अभिनेताओं का इस तरह से जाना किसी को भी मंजूर नहीं है। अभी तो लोग और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले अभिनेता इरफान खान के निधन के शोक से उभर ही रहे थे कि अचानक ऋषि कपूर के निधन ने लोगों को आसुंओं के सैलाब में डूबा दिया। सदाबहार ऋषि कपूर की कई यादें ऐसी हैं जो हम कभी नहीं भूल सकते। ऋषि कपूर का उत्तराखंड और देहरादून से अटूट नाता था, या यूं कहें कि देहरादून उनका एक अभिन्न अंग था। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि ऋषि कपूर के बचपन के दिन देहरादून में बीते थे। कुछ वक्त तक के लिए उन्होंने दून में पढ़ाई भी की थी। ऋषि कपूर को देहरादून से एक लगाव सा था और अक्सर उनकी बातों में देहरादून और उत्तराखंड का जिक्र आ ही जाता था जो कि दिखाता था कि दून उनके दिल मे बसता था। आगे पढ़िए...

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - दुखद: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का निधन..मुंबई में ली आखिरी सांस
ऋषि कपूर ने अपने भाई रणधीर कपूर के साथ देहरादून के दून कर्नल ब्राउन स्कूल में अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी। ऋषि कपूर का देहरादून आना-जाना कम नहीं हुआ क्योंकि ऋषि की दोनों भतीजियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर की पढ़ाई भी देहरादून के वेल्हम्स गर्ल्स स्कूल में हुई थी। ऋषि कपूर को अपनी दोनों भतीजियों से खासा लगाव था और वो उनसे मिलने अक्सर देहरादून जाया करते थे जिससे ऋषि कपूर का नाता उत्तराखंड और दून से बना रहा। बता दें कि ऋषि कपूर अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की शूटिंग के लिए भी दून आए थे। दून कि गलियों में घूमने वाले ऋषि कपूर बेहद जिंदादिल और खुशमिजाज थे, ऐसा बताते हैं नागलिया परिवार। बता दें कि देहरादून के बलवीर रोड इलाके में रहने वाले नागलिया परिवार से कपूर फैमिली का गहरा रिश्ता रहा। नागलिया फैमिली लंबे समय तक कपूर फैमिली के लोकल गार्जियन रहे थे। आज ऋषि कपूर के जाने से नागलिया परिवार में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उन्होंने बताया कि ऋषि दिल के बेहद अच्छे इंसान थे और सबको खुश रखने वाले इंसान थे।आज ऋषि कपूर हमारे बीच उपस्थित नहीं हैं। आज एक सदी का अंत हुआ है। एक ऐसा दौर खत्म हुआ है जिसने सबको जिंदा रखा था, सबके मन के अंदर छाप छोड़ी थी। भले ही ऋषि कपूर आज हमारे बीच नहीं रहे मगर उनकी यादें, उनके किरदार, उनका अभिनय, उनकी स्मृतियां हमारे बीच हमेशा-हमेशा के लिए जिंदा रहेंगी।