उत्तराखंड देहरादूनrelaxation for green zone districts in uttarakhand

उत्तराखंड में 4 मई से 10 ग्रीन जोन जिलों को राहत, मिल सकती हैं ये छूट

सरकार ने साफ कर दिया है कि देशभर में 17 मई तक देशभर में लॉकडाउन रहेगा लेकिन ग्रीन जोन इलाकों को कुछ छूट मिलेंगी। जानिए कि उत्तराखंड में ग्रीन जोन इलाकों को क्या क्या छूट मिल सकती हैं।

Relexation to Green Zone: relaxation for green zone districts in uttarakhand
Image: relaxation for green zone districts in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: ये बात तो आप जानते ही होंगे कि देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस बीच राहत की बात ये है कि ग्रीन जोन जिलों में कुछ शर्तों के साथ छूट मिली है। उत्तराखंड में इस वक्त 10 ग्रीन जोन जिले हैं। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले ग्रीन जोन जिलों में रखे गए हैं। अब सवाल ये है कि इन ग्रीन जोन जिलों में क्या-क्या राहत है मिलेंगी? आइए इस बारे में आपको बता देते हैं।
1- सबसे पहली बात यह है कि ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स को मंजूरी मिल गई है।
2- ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में गैर जरूरी सामान की डिलीवरी को मंजूरी मिली है।
3- ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में ऑनलाइन डिलीवरी को मंजूरी मिली है।
4- ग्रीन जोन जिलों में 50 फ़ीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति मिली है।
5- ग्रीन जोन में बस डिपो में 50 फ़ीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे।
6- ग्रीन ज़ोन को छोड़कर दिहाड़ी मजदूरों और घरेलू कामकाज करने वालों की आवाजाही की अनुमति नहीं है।
7- 17 मई तक रेड जोन वाले इलाकों को लॉक डाउन से राहत नहीं मिलेगी। स्कूल, कॉलेज, मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स, जिम, सिनेमा हॉल, होटल बंद रहेंगे। रेल और हवाई सेवा भी बंद रहेंगी।
8- किसी भी तरह का राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रम नहीं होगा। आगे पढ़िये प्रेस रिलीज..

ये भी पढ़ें: