उत्तराखंड देहरादूनrules for Government Offices to open from 4 may

उत्तराखंड में 4 मई से खुलेंगे सरकारी ऑफिस..ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन के लिए अलग अलग नियम

4 मई से उत्तराखंड के सभी जिलों में समस्त शासकीय ऑफिस खोले जाएंगे। हालांकि इसमें ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन के लिए अलग अलग नियम बने हैं।

Uttarakhand Government Office: rules for Government Offices to open from 4 may
Image: rules for Government Offices to open from 4 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है.. 4 मई से उत्तराखंड के सभी जिलों में समस्त शासकीय ऑफिस खोले जाएंगे। हालांकि इसमें ग्रीन जोन, रेड जोन और ऑरेंज जोन के लिए अलग अलग नियम बने हैं।
ग्रीन जोन के शासकीय ऑफिसों में कार्यरत क और ख कैटेगरी के अधिकारी शत-प्रतिशत उपस्थिति देंगे। इसके अलावा समूह ग और घ के कर्मचारियों की उपस्थिति 50 फीसदी रहेगी।
इसके अलावा रेड जोन और ऑरेंज जॉन जिलों में 4 मई से भी ऑफिस खुलेंगे लेकिन यहां सावधानियां ज्यादा बढ़ती जाएंगी।
रेड जोन और ऑरेंज जॉन जिलों में क एवं ख कैटेगरी के ऑफिसर्स 100 फीसदी उपस्थिति देंगे। समूह ग एवं घ के कर्मचारी 33 फीसदी रोटेशन के आधार पर उपस्थिति देंगे। खास बात यह है कि ऑरेंज जोन और रेड जोन में 4 मई से 1 सप्ताह तक इस नियम को फॉलो करना होगा। अब आगे पढ़िए कौन कौन से नियम फॉलो करने होंगे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सचिवालय और विधानसभा में लौटेगी रौनक, 4 मई से शुरू होंगे ये काम
सभी जिलों में शासकीय कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोले जाएंगे।
इसके अलावा सचिवालय ऑफिस सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुलेगा।
हर ऑफिस को साफ सुथरा रखने के लिए कीटाणु नाशक का इस्तेमाल होगा।
दिन में कम से कम 2 बार कीटाणु नाशक द्वारा ऑफिसों की सफाई होगी और सैनिटाइज होंगे।
पानी के टैंक को को पूर्ण रूप से साफ और कीटाणु रहित रखा जाएगा।
सभी वॉटर फिल्टर सर्विस कराए जाना सुनिश्चित किया जाएगा
सभी ऑफिसों के प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइजर की उपलब्धता अनिवार्य होगी।
कार्यालयों में मुख्य प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
किसी भी कार्यालय में गुटका पान या बीड़ी सिगरेट का सेवन पूर्णतया प्रतिबंधित होगा।
हर कार्यालय में मास्क का प्रयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा और कम से कम 6 फीट की दूरी रखी जाएगी।