उत्तराखंड उधमसिंह नगरLatest update about 4 corona positives in udham singh nagar

BREAKING: उत्तराखंड में महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा से आ रहे 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

ये चिंता की बात है कि उत्तराखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस बीच एक बड़ी खबर है...पढ़िए

CORONAVIRUS UTTARAKHAND: Latest update about 4 corona positives in udham singh nagar
Image: Latest update about 4 corona positives in udham singh nagar (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: ये बात तो आपको पता ही होगी कि उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। आज ही उधम सिंह नगर में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है।उधम सिंह नगर जिले में जो 4 मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए, वो तीन अलग अलग राज्यों से आ रहे थे। निदेशक, एनएचएम युगल किशोर पंत ने बताया कि कोविड-19 के संबंध में आज 221 सेम्पल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 04 पाॅजिटिव केस हैं। ये चारों लोग ऊधमसिंहनगर की सीमा पर पुलिस द्वारा पकड़े गए थे। पकड़ते ही उन्हें संस्थागत क्वारेंटाईन रखा गया था। इनमें 02 महाराष्ट्र, 01 गुजरात व 01 हरियाणा से आ रहे थे। पंत ने बताया कि राज्य में पाॅजिटिव केस की दर 0.76 प्रतिशत है। रिकवरी रेट 69 प्रतिशत है जो कि राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। हमारे यहां औसत रिकवरी टाईम 16 दिन है। हमारी फेटैलिटी (मृत्यु) रेट 1.49 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय दर 3.32 है। आज 04 पाॅजिटीव केस आने से हमारी डबलिंग रेट 38 दिन है। देश की डबलिंग रेट 10.9 है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ऑरेंज जोन से रेड जोन में जा सकता है ये जिला..24 घंटे में कोरोना के 5 मरीज मिले
(Coronavirus in uttarakhand)
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 13
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00