उत्तराखंड अल्मोड़ाAlmora ssp helping people during lockdown

उत्तराखंड: किताबें न मिलने से पढ़ नहीं पा रही थी बेटी..SSP ने किताबें खरीद कर मां तक पहुंचाई

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने दूरस्थ गांव में रहने वाली एक बेटी के लिए बीएड की किताबें खरीदकर गांव तक भिजवाईं। एसएसपी की इस पहल को लोगों ने जमकर सराहा, उन्हें खूब दुआएं दीं...आगे पढ़िए पूरी खबर

Almora News: Almora ssp helping people during lockdown
Image: Almora ssp helping people during lockdown (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: लॉकडाउन के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे। कई जगह जीवनरक्षक दवाएं नहीं मिल रहीं। प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को किताबें नहीं मिल रहीं। अल्मोड़ा में ऐसे लोगों के लिए पुलिस मददगार बन रही है। हाल ही में अल्मोड़ा के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने दूरस्थ गांव में रहने वाली एक बेटी के लिए बीएड की किताबें खरीदकर गांव तक भिजवाईं। एसएसपी की इस पहल को लोगों ने जमकर सराहा, उन्हें खूब दुआएं दीं। कुछ समय पहले एससपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मरीजों के लिए एम्स से जीवन रक्षक दवाएं मंगवाने की शुरुआत की थी, अब वो छात्रों तक किताबें पहुंचाने की अनूठी पहल भी शुरू कर चुके हैं। जिससे छात्रों को पढ़ाई में परेशानी ना हो। हाल ही में अल्मोड़ा एसएसपी ने एक बेटी के लिए हल्द्वानी से बीएड की किताबें खरीद कर उसके गांव तक पहुंचाई। चलिए अब आपको पूरा घटनाक्रम बताते हैं। अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र में एक गांव है जेठुआ। जहां पुष्पा देवी नाम की महिला रहती है, आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल के इस लड़के ने हॉलीवुड फिल्म में पाई एंट्री..बॉलीवुड में बनाई अलग पहचान
पुष्पा देवी की बेटी हल्द्वानी से बीएड कर रही है। लॉकडाउन हुआ तो बेटी घर लौट आई। बेटी पढ़ना चाहती थी, लेकिन किताबें ना होने की वजह से वो पढ़ नहीं पा रही थी। कोई उपाय ना देख पुष्पा देवी ने अपनी समस्या चौकी प्रभारी सुनील धानक को बताई। चौकी प्रभारी ने एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा से बात की। छात्रा की परेशानी का पता चलते ही एसएसपी ने हल्द्वानी से किताबें मंगवाई और बिटिया तक पहुंचवा दीं। चौकी प्रभारी अपने खर्च से खुद गांव तक गए और बिटिया को किताबें दीं। इस गांव के लोग अब एसएसपी और पुलिस को दुआएं देते नहीं थक रहे। आपको बता दें कि अल्मोड़ा में एसएसपी जरूरतमंदों की मदद के लिए खास अभियान चला रहे हैं। जिले के लोग 9410322790 पर कॉल या मैसेज करके पुलिस से मदद मांग सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक के जरिए भी एसएसपी से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि जनता की सेवा और सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता है, जरूरतमंदों को हरसंभव मदद दी जाएगी।