उत्तराखंड ऋषिकेशWomen died in rishikesh aiims

BREAKING: उत्तराखंड में कोरोनावायरस से दूसरी मौत की सूचना

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस से दूसरी मौत का मामला सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर

Coronavirus in uttarakhand: Women died in rishikesh aiims
Image: Women died in rishikesh aiims (Source: Social Media)

ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना काल बन रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है। जी हां...जागरण की रिपोर्ट कहती है कि एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती बिजनौर निवासी महिला की शुक्रवार शाम मौत हो गई। महिला कैंसर के साथ साथ कोरोना संक्रमित थी। हालांकि इसमें अभी एम्स का आधिकारिक बयान सामने आना है कि महिला की कोरोना से मौत हुई या नहीं। उत्तराखंड में इसे कोरोना से हुई दूसरी मौत माना जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले एम्स में ही एक मई को हल्द्वानी के लालकुआं निवासी एक महिला की मौत हुई थी। महिला की उम्र 56 वर्ष थी। उस दौरान बताया गया था कि महिला को ब्रेन अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव थी। आगे पढ़िए


यह भी पढ़ें - टिहरी गढ़वाल में कोरोना का खौफ, 2 बाजार पूरी तरह बंद..2 दिन में 7 मरीज मिले
बिजनौर की महिला का दो महीने से एम्स में कैंसर का इलाज चल रहा था। खबर के मुताबिक एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने मौत की पुष्टि की है। महिला 10 मार्च से 29 अप्रैल तक एम्स में भर्ती थी। महिला की कैंसर की सर्जरी के बाद वह घर चली गई थी। लेकिन 9 मई को वो एक बार फिर एम्स आई। परेशानी होने पर महिला को 19 मई को फिर से भर्ती किया गया था। उस दिन महिला का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। 20 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वो कोविड-19 वार्ड में भर्ती थी, शुक्रवार को महिला की मौत हो गई।