उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालPauri garhwal bear attack one died

गढ़वाल: बकरी चराने गए व्यक्ति पर झपटा खूंखार भालू..अस्पताल में हुई मौत

लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का दबदबा खूब बढ़ रहा है। ताजा मामला लैंसडाउन का है जहां बकरियां चराने गए एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया

Pauri Garhwal Bear: Pauri garhwal bear attack one died
Image: Pauri garhwal bear attack one died (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: लॉकडाउन के दौरान मनुष्यों की आवाजाही जब से रुकी है तबसे गांव में रहने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ रखी है। कामकाज करते वक्त भी जंगली जानवरों के हमले का खतरा रहता है। जंगली भालू भी बेखौफ सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं और लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। सड़कों पर पसरे सन्नाटे को देख कर उनकी हिम्मत अब बढ़ने लगी है। वह लोगों के ऊपर दिन-दहाड़े लोगों के ऊपर हमला करने लगे हैं। ऐसी ही एक खतरनाक घटना पौड़ी जिले की लैंसडाउन तहसील के पैन्यूली गांव से आ रही है। पौड़ी जिले की लैंसडाउन तहसील के पैन्यूली गांव में भालू के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। हमले के दौरान व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बकरियां चराने गया हुआ था। तभी घात लगाए बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया. भालू के हमले में ये व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्नी के शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया और व्यक्ति की अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में कई जिले अब रेड जोन में आ सकते हैं..जानिए अपने जिले का हाल
चलिए आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। लैंसडाउन तहसील, पट्टी तल्ला बदलपुर के पैन्यूली गांव में बीती शाम को ग्रामीण अर्जुन सिंह (पुत्र आनंद सिंह) अपनी पत्नी के साथ बकरियों को चराने गया था। उसी दौरान वहां घात लगाए एक जंगली भालू बैठा था जिसने मौका देख के ग्रामीण अर्जुन सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। अर्जुन की पत्नी की चीख-पुकार सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद भालू वापस जंगलों की ओर भाग गया। अफरा-तफरी में गंभीर रूप से घायल अर्जुन को ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए चिकित्सालय भर्ती कराया गया। मगर हमला इतना जबरदस्त था कि अर्जुन ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से ही गांव में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों के बीच खौफ का माहौल साफ दिख रहा है। राजस्व निरीक्षक राजेंद्र लाल ने बताया कि गढ़वाल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को 50,000 की अनुग्रह राशि दी है।शव को फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए कोटद्वार भेजा गया है।