उत्तराखंड अल्मोड़ाYoung man set fire to forest for tic-tok video

उत्तराखंड: टिक-टॉक के पागलपन में लड़के ने जंगल में लगाई आग, वायरल हुआ वीडियो..देखिए

टिक-टॉक का नशा युवाओं के सिर पर कुछ इस कदर हावी है कि उन्हें ना तो अपनी परवाह रह गई है और ना ही दूसरों की। माता-पिता घर में बिजी हैं और लाडले फेमस होने के लिए जंगल फूंक रहे हैं...आगे देखें अल्मोड़ा (Almora forest fire) में क्या हुआ

Almora forest fire: Young man set fire to forest for tic-tok video
Image: Young man set fire to forest for tic-tok video (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: टिक-टॉक का ऐसा क्रेज चल पड़ा है कि लोग अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालने तक से बाज नहीं आ रहे। चंद लाइक्स और पॉप्युलैरिटी के चक्कर में युवा नदी-नहर में डूब रहे हैं, सड़कों पर गोलियां बरसा रहे हैं...बस यूं समझ लो कि टशन के शौकीनों ने जमकर आतंक मचाया हुआ है। ऐसा ही कुछ अपने उत्तराखंड में भी हुआ है। यहां अल्मोड़ा में एक लड़के ने टिक-टॉक पर फेमस होने के चक्कर में जंगल में आग लगा दी। देखते ही देखते आग जंगल में फैलने लगी। ये वीडियो युवक ने टिक टॉक पर डाल दिया, युवक की करतूत वायरल हुई तो खबर प्रशासन तक भी पहुंची। अब राजस्व पुलिस और वन विभाग की टीम युवक को तलाश रही है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना पीनाकोट इलाके की है। जहां टिक टॉक स्टार बनने के चक्कर में युवक ने पूरा जंगल जला दिया। आगे देखिए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की लोकगायिका संगीता ढौंडियाल को मिली धमकी, एक्शन में DIG अरुण मोहन जोशी
युवक का नाम मोहित बिष्ट बताया जा रहा है। वो अल्मोड़ा के सल्ट इलाके में रहता है। युवक की सनक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो अल्मोड़ा के रहने वाले महिपाल रावत के पास भी पहुंचा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की। महिपाल रावत जैसे सतर्क लोगों का भी धन्यवाद करना जरूरी है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी अल्मोड़ा ने पूरे मामले की जांच राजस्व पुलिस को सौंप दी है। सल्ट के नायब तहसीलदार कुलदीप पांडेय ने बताया कि राहत वाली बात ये है कि आग से पेड़ों को कोई नुकसान नहीं हुआ। आरोपी की शिनाख्त हो गई है, उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पूरे मामले की जांच के लिए राजस्व पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है।